दीवानी परिसर में विशेष सुरक्षा बल ने रोपे पौधे, देखभाल की जिम्मेदारी भी ली

आगरा, 09 जुलाई। प्रदेश में बुधवार को चलाए गए "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। विशेष सुरक्षा बल के जिला न्यायालय सुरक्षा प्रभारी मुकेश कुमार और जवानों ने मिलकर दीवानी न्यायालय परिसर में पौधे लगाये और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सुरक्षा प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। कार्यक्रम के दौरान पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी तय की गई। 
बता दें कि विशेष सुरक्षा बल के जवानों द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में में पहले भी सीपीआर देने जैसे सराहनीय कार्य किए जा चुके हैं। 
____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments