नौवीं बार श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष बने मनीष अग्रवाल, विजय रोहतगी भी फिर महामंत्री
आगरा, 09 जुलाई। कमला नगर स्थित श्रीकृष्ण लीला समिति के कार्यालय पर बुधवार को सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से मनीष अग्रवाल को लगातार नौवीं बार अध्यक्ष चुना गया। बैठक में विजय रोहतगी को पुनः महामंत्री, संजय गोयल को कोषाध्यक्ष और अशोक गोयल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में शेखर गोयल को पूर्ववत लीला संयोजक बनाए रखा गया है।
गौरतलब है कि श्रीकृष्ण लीला समिति की स्थापना 1924 में हुई थी। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने पूर्व पदाधिकारियों महेश शर्मा, किशन बाबू, विनोद अग्रवाल और त्रिलोकीनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के अध्यक्ष संजय गोयल, संजय गर्ग, गिर्राज बंसल, राजीव अग्रवाल, आदर्श नंदन, विष्णु अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, अनूप गोयल, विनीत, मनोज बंसल, धर्मेंद्र चौधरी, कैलाश खन्ना, मधुरम, आशु रोहतगी आदि उपस्थित रहे।
__________________
Post a Comment
0 Comments