जगदीशपुरा में युवक को गोली मारने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी, दो साथी भी पकड़े गए
आगरा, 15 जुलाई। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी युवक को सोमवार की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वह पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल भी हो गया।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस आरोपी तुषार यादव की तलाश में दबिश दे रही थी। पथाैली नहर के पास उसके साथियों सहित भागने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस पहुंच गई। घेराबंदी करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। इस दौरान उसके दो साथी भी पकड़े गए।
गौरतलब है कि जगदीशपुरा के शांति नगर में छोटू दिवाकर उर्फ सनी को गोली मारकर हत्या के प्रयास किया गया था। उसे गम्भीर अवस्था में इलाज के अस्पताल भरती कराया गया। इस मामले में तुषार यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
_________________
Post a Comment
0 Comments