डॉ योगेश सिंघल रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो के नए अध्यक्ष, पवित्र शर्मा सचिव बने || नए सदस्य जोड़ने और पुरानों को रोकने की सलाह

आगरा, 05 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो के नए पदाधिकारियों का पद स्थापना समारोह शनिवार की रात्रि कमलानगर बाईपास स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र जैन ने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि लोग सत्ता के लिए लड़ते हैं, लेकिन रोटरी क्लब में सत्ता का हस्तांतरण बहुत सरलता से हो जाता है। जबकि रोटरी क्लब विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है। उन्होंने क्लब से नए लोगों को जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केवल एक ही क्षेत्र की बजाय हर क्षेत्रों के लोगों को जोड़ा जाना चाहिए।
डीआरएफसी कॉर्डिनेटर डा शरद चंद्रा ने कम्युनिटी बैठकें या ऑनलाइन बैठकें करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बैठकों के खर्चों को कम करके उस धनराशि को जनसेवा में लगाने की जरूरत है। रोटरी क्लब में जितने सदस्य आ रहे हैं, उतने ही जा भी रहे हैं। इस पर मंथन करने की जरूरत है। 
इससे पूर्व नए अध्यक्ष डॉ योगेश सिंघल और नए सचिव पवित्र शर्मा को कॉलर लगाकर स्वागत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष डा योगेश सिंघल ने कहा कि वह क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने नई टीम के पदाधिकारियों की भी घोषणा की। नए सदस्यों को पिन पहनाकर उनका स्वागत किया गया। 
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अशोक दौनेरिया ने कहा कि रोटरी एक संगठन नहीं बल्कि सेवा और परिवर्तन का एक आंदोलन है। उन्होंने क्लब की गतिविधियों की भी जानकारी दी।
चार्टर सदस्य डॉ पंकज नगायच, डा योगेश सिंघल, पवित्र शर्मा, डा अशोक दौनेरिया, यतेश कुमार सिंह, एसके सिंह, मीना सिंह, आरके सिंह, अरुण सिंह, रश्मि सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रचना सिंघल और डॉ पूजा नगायच ने किया। डॉ कुशल सिंह और साथियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments