ग्रामीण मुस्लिमों ने दी ताजिये न निकालने की चेतावनी, जलभराव से हैं परेशान
आगरा, 01 जुलाई। थाना किरावली के अंतर्गत कस्बा मिढ़ाकुर के मुस्लिमों ने जनसमस्याओं से परेशान होकर ताजिये नहीं दफनाने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि कर्बला जाने वाले रास्ते पर जलभराव है। जलभराव से निजात दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। लोगों ने गंदे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, धरने पर बैठे अल्पसंख्यक समाज के जब्बार नेता ने कहा कि मुहर्रम के दौरान ताजियों को दफनाया जाता है। अगर सफाई नहीं हुई तो मिढ़ाकुर में ताजिए नहीं दफनाएं जाएंगे। इसकी जानकारी पर एलआईयू ने की टीम अलर्ट हो गई। थानाध्यक्ष किरावली केवल सिंह पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंच गए। एसडीएम सदर सचिन राजपूत ने मीडिया से कहा कि बीडीओ और नायब तहसीलदार को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं। मोटर की मदद से गलियों में भरे पानी को निकलवाया जाएगा।
गौरतलब है कि विकास खंड बिचपुरी का कस्बा मिढ़ाकुर ओडीएफ प्लस घोषित ग्राम पंचायत है। इसके बाद भी यहां रहने वाले ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लगातार हो रही बारिश के बाद तालाब का गंदा पानी घरों तक आ गया है। मिढ़ाकुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार ने बताया है कि कस्बे में बिजलीघर के सामने तालाब बना हुआ है। इसकी 20 वर्षों से सफाई नहीं हुई है। तालाब में भारी गंदगी पड़ी हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर पांच गलियों में भर गया है। इससे करीब चालीस परिवारों को काफी परेशानी हो रही है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments