Agra News: खबरें आगरा की.....
बेलनगंज में घरों में घुसा वर्षा का पानी, जिम्मेदार कौन?
आगरा, 09 जुलाई। बुधवार की शाम शहर में हुई झमाझम बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। बेलनगंज, फ्रीगंज रोड पर भी सड़कों पर दो-ढाई फीट तक पानीभर गया। कई घरों में भी पानी घुस गया। जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ। क्षेत्रीय निवासियों का आरोप है कि बेलनगंज वार्ड जोन छत्ता (65) में विगत 10 वर्ष से भूमिगत नाले की सफाई नहीं हुई।
नागरिकों ने कहा कि ल नगर निगम अधिकारियों द्वारा यह नाला होने से ही इंकार किया जाता था। घरों में जल भराव होने पर अपर नगरायुक्त आगरा नगर निगम द्वारा जारी किए गए पत्र के पश्चात नाला मिला। अपर नगरायुक्त ल द्वारा सफ़ाई कराकर नाले के गंदे जल के सुचारू निकास के लिए नाले के पाइप के लेवल के मुताबिक ऑउटलेट ( निकास द्वार) बनाने के आदेश दिए लेकिन निर्माण विभाग के जे ई की लापरवाही से न तो ऑउटलेट बना और न ही नाला साफ़ हुआ। बुधवार को बारिश होने पर घरों में जलभराव हो गया।
______________________________________
टीकाकरण सत्र से विटामिन-ए कार्यक्रम शुरू
आगरा, 09 जुलाई। जिले में बुधवार से विटामिन-ए संपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई, जिसके तहत सभी स्वास्थ्य इकाइयों और नियमित टीकाकरण सत्रों पर नौ जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले अभियान में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। टीकाकरण सत्रों पर बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि विटामिन-ए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जो बच्चों की सेहत के लिए बहुत जरूरी है। इसकी कमी से बच्चों में नेत्र रोग, रतौंधी, और प्रतिरक्षा प्रणाली की कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। विटामिन-ए की खुराक पिलाने से बच्चों की आंखों की सेहत और प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। रतौंधी रोग व कुपोषण से बचता है। इस अभियान का उद्देश्य सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाना और उन्हें विटामिन-ए की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाना है।
______________________________________
श्री शिव महापुराण कथा एवं महा रुद्राभिषेक महोत्सव का भूमि पूजन
आगरा, 09 जुलाई। सावन महोत्सव समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर, दयालबाग में 11 से 17 जुलाई तक आयोजित होने जा रहे सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा एवं महा रुद्राभिषेक महोत्सव का बुधवार को भूमि पूजन हुआ।
मंदिर महंत सुनील कुमार वशिष्ठ ने बताया कि 40 दिनों की कठिन साधना और सेवा से शिवलिंग निर्मित हुआ है। इसमें साढ़े कुंतल धातु, सवा लाख रुद्राक्ष, 5 किलो रुई, और निरंतर बहती जलधारा जैसी विशेष वस्तुओं का संयोजन हुआ है। सुनील सिंघल ने बताया कि इस शिवलिंग को कैलाश मानसरोवर झांकी में स्थापित किया गया है। 11 जुलाई से रोजाना प्रातः 6 बजे से महा रुद्राभिषेक, दोपहर 12 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण व पूजन (सवा लाख शिवलिंग का संकल्प), शाम 4 बजे से श्री शिव महापुराण कथा कथा व्यास आचार्य मृदुलकांत शास्त्री के मुखारविंद से होगी। 14 जुलाई को सायं 5 बजे भव्य शिव बारात निकाली जाएगी।
______________________________________
खारी नदी पर बने सेतु पर यातायात बंद
आगरा, 09 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, फिरोजाबाद, फतेहाबाद, सैंया, खेरागढ़, अछनेरा, भरतपुर मार्ग के किमी-46 (इरादतनगर) में खारी नदी पर स्थित सेतु की डेक स्लैब की बियरिंग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत सेतु को बन्द कर दिया गया है। शमशाबाद से सैंया आने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इरादत नगर कुर्रा चित्तरपुर होते हुए ग्वालियर मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।
______________________________________
विधायक ने मेयर से धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं पर की वार्ता
आगरा, 09 जुलाई। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने महापौर हेमलता दिवाकर से बल्केश्वर मेले व श्रावण मास में धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं पर वार्ता की।
विधायक खंडेलवाल ने कहा कि बल्केश्वर मेले में बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेते हैं। चारों महादेवों की परिक्रमा का विशेष महत्व है। इसलिए परिक्रमा मार्ग व बल्केश्वर क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था व गड्ढा मुक्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से श्रावण मास का पवित्र महीना प्रारंभ हो रहा है। अत: सभी धार्मिक स्थलों पर भक्तों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
______________________________________
महिलाओं को नवाचार अपनाने की सलाह
आगरा, 09 जुलाई। महिलाओं के संगठन शी विल द्वारा बुधवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यशाला में महिलाओं को नवाचार और ग्राहक-केंद्रित सोच अपनाने की दी प्रेरणा दी गई। मुख्य वक्ता गोपिका शिंगल ने डिज़ाइन थिंकिंग के पांच चरण सहानुभूति, परिभाषा, विचार निर्माण, प्रोटोटाइप और परीक्षण के माध्यम से महिला उद्यमियों को उपभोक्ता केंद्रित सोच की आवश्यकता समझाई।
कार्यशाला की प्रस्तावना संस्थापक अध्यक्ष राशि गर्ग ने रखी और परिचय संयोजक पूजा लूथरा ने दिया। दिव्या गुप्ता, अंकिता माथुर, कृषिका, रोली, कृतिका, मीनाक्षी, अक्षिता, कीर्ति, रुचि, अनुष्का, अंशिका सरकार, दीपिका, दीक्षा, सुनैना आदि ने सहभागिता की।
______________________________________
नेत्र चिकित्सा शिविर में योगदान के लिए डॉ. असीम अग्रवाल का सम्मान
आगरा, 09 जुलाई। लायंस क्लब विशाल द्वारा संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में विशिष्ट योगदान देने के लिए डॉ. असीम अग्रवाल का सम्मान किया गया। वे 22 वर्षों से इस सेवा कार्य से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर बताया गया कि क्लब के नेत्र चिकित्सा शिविर की शुरुआत एक जुलाई 2024 को हुई और समापन इस साल 30 जून को हुआ। पूरे वर्ष चले इस शिविर में निर्धन एवं असहाय मरीजों को नेत्र संबंधी सहायता प्रदान की गई। इस वर्ष 62 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन अत्याधुनिक फेको विधि से किए गए, जबकि 900 से अधिक मरीजों की नेत्र जांच एवं प्रशिक्षण किया गया।
क्लब अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल, सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन राजेंद्र अग्रवाल, अजय बंसल, रविंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, किशोर जैन, राजेश, प्रमोद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विजय सेठिया, राकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
______________________________________
एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव
आगरा, 09 जुलाई। नगर निगम द्वारा बुधवार को जहां वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया, वही, बारिश को देखते हुए कई क्षेत्रों के एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। लोहा मंडी जॉन के शास्त्रीपुरम व सेक्टर 14 में सीएसएफआई मनोज पाल और असिस्टेंट आशु बोहरा के नेतृत्व में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव किया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments