Agra News: खबरें आगरा की.....

विजय शिवहरे ने किया पांच सड़कों का लोकार्पण 
फतेहपुर सीकरी/आगरा, 25 जुलाई। विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने शुक्रवार को  फतेहपुर सीकरी एवं आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से लगभग ₹85 लाख की लागत से पाँच प्रमुख सीसी सड़कों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विकास कार्यों की रूपरेखा साझा की।
लोकार्पित निर्माण कार्य हैं: 1. ग्राम बॉईपुर में नन्दराम के घर से करूआ के घर होते हुए केशव (पप्पू) के घर तक सीसी रोड। 2. ग्राम कुकथला में पंचायत घर से लक्ष्मण के घर तक सीसी सड़क। 3. ग्राम हसेला में सरकारी हॉस्पिटल से राजेन्द्र के घर तक सीसी निर्माण। 4. विकास खण्ड फतेहपुर सीकरी के नगला हरवक्स डाबर रोड से नगला जग्गे शिव आश्रम की ओर सीसी मार्ग। 5. ग्राम डाबर में धर्मशाला से बच्चू सिंह के घर तक सीसी सड़क।
विधायक विजय शिवहरे ने कहा, "ये कार्य न केवल क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगे, बल्कि स्थानीय नागरिकों के जीवन को भी सुगम बनाएंगे। यह विकास का एक और मील का पत्थर है।" क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही उनकी असली पूँजी है। 
_______________________________________
आगरा कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावपूर्ण विदाई
आगरा, 25 जुलाई। आगरा कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमे प्राचार्य प्रो सीके गौतम एवं विभागाध्यक्ष प्रो संचिता सिंह ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों प्रो क्षमा चतुर्वेदी, प्रो केडी मिश्रा, प्रो वंदना द्विवेदी, प्रो मनोज शर्मा एवं प्रो मीरा शर्मा की दीर्घ सेवाओं के लिए प्रशंसा की और उनके सुखद भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष प्रो संचिता सिंह ने स्वागत उद्बोधन किया। डा सौवीर खिरवार ने संचालन तथा प्रो कल्पना चतुर्वेदी ने धन्यवाद किया।
प्रो विपिन सिंह, प्रो आशीष कुमार, प्रो विनीता गुप्ता एवं प्रो स्मिता चतुर्वेदी ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों  के सम्मान पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर प्रो मनोज रावत, प्रो एससी गोयल, प्रो अमित अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। समारोह में प्रो प्रवीण कुमार सिंह, प्रो संजय राय, प्रो विनोद कुमार, प्रो भूपेंद्र सिंह, प्रो अवधेश जौहरी, प्रो महेंद्र यादव, प्रो अमित चौधरी, डा राजेश वर्मा, डा चेतन गौतम, डा हृदेश कुमार, डा सपना तोमर, गौरव प्रकाश, जावेद अहमद, निधि जौहरी ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अशोक सिंह, विक्रम सिंह, भगवान दास, महावीर आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
ऊर्जा मंत्री की अशोभनीय टिप्पणी से बनिया/व्यापारी वर्ग आहत
आगरा, 25 जुलाई। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा हाल ही में बनिया वर्ग को लेकर की गई टिप्पणी पर रोष जताया है।
पत्र में कहा गया है कि ऊर्जा मंत्री ने न केवल बनिया/व्यापारी वर्ग पर वरन मुख्यमंत्री द्वारा संभाले जा रहे गृह विभाग के अंतर्गत आने वाली पुलिस पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया है जबकि पुलिस ने विगत 8 वर्षों में प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया है। पत्र में सरकार को याद दिलाया गया है कि हाल ही में सरकार ने बनियों/व्यापारियों का सम्मान भामाशाह के रूप में किया। बनियां/व्यापारियों ने हमेशा सरकार का समर्थन किया। राजस्व में रिकार्डतोड़ बढ़ोत्तरी की और सरकार के एक मंत्री ने उन्हीं पर शर्मनाक टिप्पणी की। बनियां/व्यापारी वर्ग इसको बर्दाश्त नहीं करेगा एवं यदि मंत्री पर समुचित कार्यवाही नहीं होती है तो फेम प्रदेशव्यापी विरोध करेगा।
_______________________________________
कानपुर सुपर स्टार टीम के लिए चयन प्रक्रिया पूरी 
आगरा, 25 जुलाई। उत्तर प्रदेश T-20 के  लिए कानपुर सुपर स्टार टीम के लिए शहर में चयन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। उत्तर प्रदेश T-20 का यह तीसरा संस्करण है। चयन प्रक्रिया के दूसरे दिन कानपुर सुपर स्टार के कप्तान समीर रिजवी भी आए और उन्होंने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा। यह जानकारी आगरा क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर ने दी।
_______________________________________
रोटरी क्लब नियो ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
आगरा, 25 जुलाई। सेंट वी एस पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम पर सावन माह में रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो ने पौधरोपण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। क्लब ट्रेनर डा पंकज नगायच ने बताया कि क्लब के लगभग दस चिकित्सकों ने सभी ब्रांचेस के चिकित्सकों के साथ विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना एवं डा योगेश सिंघल ने बताया कि कई बच्चियों में पॉली सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम के लक्षण मिले जिसमें अनियमित माहवारी, वजन का बढ़ना, मुंह हाथ पर बालों का अधिक मात्रा में होना इत्यादि पाए गए।
क्लब अध्यक्ष डॉ योगेश ने इन बच्चियों को आगे जांच करने के लिए कहा। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कौस्तुभ साने ने आंखों की जांच कर बताया कि कई बच्चों की नजर कमजोर हो रही है। बाल रोग विशेषज्ञ डा अजय अरोड़ा ने अच्छे एवं पौष्टिक भोजन के बारे में समझाया। दंत रोग विशेषज्ञ डा कुशल सिंह, डा शिवालिक, डा अमित, डा विभा ने बच्चों की दांतों की जांच की। दांतों के पीलेपन के शिकार बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका बताया। क्लब सचिव पवित्र शर्मा ने बताया कि ऐसे कैंप माह में एक बार अवश्य लगाया जाता है। ट्रेजरर यतीश सिंह ने धन्यवाद दिया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments