Agra News: खबरें आगरा की....

संस्कार भारती का गुरु पूर्णिमा उत्सव 20 को 
आगरा, 18 जुलाई। संस्कार भारती द्वारा रविवार 20 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी पर किया जा रहा है। 
विश्व संवाद केंद्र, गोविन्द नगर, शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर संस्कार भारती देशभर में नटराज पूजन कार्यक्रम आयोजित करके कला की विभिन्न विधायों के गुरुजनों का सम्मान करती है। प्रेम चन्द अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष सी ए संजय गोयल, अलीगढ़ तथा प्रांतीय मंत्री अनिल राज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ आर्किटेक्ट शशि शिरोमणि, प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, प्रोफेसर शुभदा पाण्डेय, 85 वर्षीय वरिष्ठ तबला वादक डॉ ए के भट्टाचार्य , संगीतकार विजयलक्ष्मी शर्मा, चित्रकार तथा एन सी सी की कैप्टन डा नीलम कांत और प्रख्यात नाट्यकर्मी उमा शंकर मिश्रा को सम्मानित किया जाएगा। संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक योगेश अग्रवाल, हरिमोहन सिंह कोठिया, आलोक आर्य और राम अग्रवाल का भी सम्मान किया जाएगा। प्रेस वार्ता में राम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल डॉ मनोज कुमार पचौरी, ओम स्वरूप गर्ग, श्याम तिवारी, छीतरमल गर्ग, आदि भी उपस्थित रहे।
_____________________________________
प्रगटी सुरभी सुख दैया, बिरज में बाजे बधैया
आगरा, 18 जुलाई। गौ आधारित शिक्षा आज की जरूरत है। भारत के सभी पाठ्यक्रमों में एक विषय गौ माता का अवश्य होना चाहिए। बच्चे जब गौ माता की महिमा जानेंगे तो वह गौ सेवक, गौ पालक और गौ रक्षक की भूमिका के लिए संस्कारित होंगे।  यह संदेश सूरसदन में चल रहे गौ महिमा महोत्सव के पाँचवें दिन शुक्रवार शाम सुरभि अवतार की कथा सुनाते हुए रसराज महाराज ने जन-जन को दिया। इस दौरान इस भजन पर सब भाव विभोर हो गए- " प्रगटी सुरभि सुखदैया, बिरज में बाजे बधैया।"
इससे पूर्व भजन गायक पंडित मनीष शर्मा ने 'अब आ जाओ गोपाल पुकारे तुमको व्याकुल गैया' भजन सुना कर सबको भाव विभोर कर दिया। सुबह की बेला में सैकड़ों भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर भगवान शिव का पूजन और अभिषेक किया। कथा समापन पर जाने-माने भजन गायक चित्र विचित्र जी महाराज के भजनों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। 
_____________________________________
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने खेलों की स्थिति पर की बैठक
आगरा, 18 जुलाई। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंडलीय खेलों को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खेलों की स्थिति को व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया गया। खिलाड़ियों को तैयार करने उन्हें जनपद मंडल राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भेजने की किस प्रकार रूपरेखा तैयार हो पर विचार हुआ। 
बेसिक शिक्षा की कक्षा कक्षा 6 से 8 तक के 14 वर्ष की आयु के छात्र सभी स्तर पर प्रतिभाग कर सकेंगे। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाएं अब सीधे प्रदेश स्तर पर एक यूनिट के रूप में प्रतिभाग़ करेंगी।
बैठक डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल की अध्यक्षता में हुई। इसमें उप शिक्षा निदेशक आगरा मंडल मनोज गिरी ,जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा चंद्रशेखर ,जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह , मंडलीय समिति के अनिल वशिष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह, मंडलिय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ,समस्त जिलों के जनपद क्रीड़ा सचिव एवं आगरा फिरोजाबाद मैनपुरी मथुरा के 100से अधिक समस्त व्यायाम शिक्षक/शिक्षिका सम्मिलित हुए। मंच का संचालन डॉक्टर अनिल वशिष्ठ और रीनेश मित्तल ने किया 
_____________________________________
जीएसटी अधिकारियों और मिष्ठान विक्रेताओं की बैठक सम्पन्न
आगरा, 18 जुलाई कमला नगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में मिष्ठान विक्रेता संघ और जीएसटी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई। बैठक में जीएसटी एडिशनल कमिश्नर (जोन-आगरा) पंकज गांधी ने कहा कि समोसा, कचौड़ी और मिक्स सप्लाई को रेस्टोरेंट सर्विस के अंतर्गत ही माना जाएगा और इस पर 12% जीएसटी लागू रहेगा। मिक्स सप्लाई में चॉकलेट और कोल्ड ड्रिंक को शामिल करने से बचें।
संघ के अमित गोयल, राजकुमार भगत, अर्चित अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 रूबी सिंह , अंजनी कुमार अग्रवाल, गुलाब चंद्र और पीएन यादव, जॉइंट कमिश्नर प्रमोद दुबे, बीडी शुक्ला और चंद्रकांत रल्लन भी उपस्थित रहे। संचालन श्रुति सिन्हा ने किया।
_____________________________________
बियरिंग निर्माण प्रक्रिया समझाई
आगरा, 18 जुलाई। एन०बी०सी० (बियरिंग) की मैकेनिक मीट में मार्केटिंग अधिकारी दीपेश पाण्डेय ने बियरिंग की निर्माण प्रक्रिया चलचित्र के माध्यम से समझाई। साथ ही एबीसी लुब्रीकेंट और ग्रीस - एनबीसी के नये प्रॉडक्ट के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में अनेक मैकेनिक बन्धुओं ने विभिन्न पहलुओं पर प्रश्नोत्तरी की। नये प्रॉडक्ट तथा उनके एप्लीकेशन पर विशेष जानकारी दी गयी। 
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments