Agra News: खबरें आगरा की......
उच्च शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन, नक्षत्रशाला के भूमि पूजन की तिथि तय करने का आग्रह, यमुना बैराज निर्माण और पालीवाल पार्क विस्तार की भी मांग
आगरा, 14 जुलाई। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर आगरा के विकास प्रस्तावों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रस्तावित नक्षत्रशाला के शीघ्र भूमि पूजन एवं शिलान्यास की तिथि तय करने, यमुना डाउन स्ट्रीम में बैराज के निर्माण, वेदान्त मंदिर से हाथी घाट तक यमुना किनारे चौपाटी की तर्ज पर पार्क एवं सार्वजनिक स्थल विकसित करने तथा पालीवाल पार्क परिसर में बाल विहार, लंगड़े की चौकी स्थित हनुमान मंदिर के पास नाले के निर्माण की मांग शामिल रही।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता भी साथ थे।
_______________________________________
121 श्री नर्मदेश्वर शिवलिंगों का वैदिक पूजन और महाअभिषेक
आगरा, 14 जुलाई। लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में श्री गिरिराज जी सेवा मंडल द्वारा आयोजित द्वितीय महा रुद्राभिषेक महोत्सव में शिवलिंगों का पूजन और अभिषेक वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ, जिसने हर श्रद्धालु को शिवत्व की अनुभूति से भर दिया। आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री के मार्गदर्शन में हुए आयोजन में 121 श्री नर्मदेश्वर शिवलिंगों का विधिपूर्वक पूजन, अर्चन और रुद्राभिषेक किया गया। लगभग 5 घंटे तक चले इस अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव का जल, दुग्ध, दही, घी, शहद, गंगाजल, नारियल पानी, गन्ने, अनार का रस और तीर्थ जलों से अभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
_______________________________________
'जिओ गीता परिवार' का गठन
आगरा, 14 जुलाई। गीता मनीषी, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद ने 'जिओ गीता परिवार – आगरा इकाई' का विधिवत गठन किया। अवागढ़ हाउस में आयोजित गीता गोष्ठी में उन्होंने गीता के जीवनोपयोगी संदेशों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया। सुरेश अग्रवाल को अध्यक्ष, मनोज अग्रवाल को प्रधान और पीयूष श्रीवास्तव को सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, महंत अनंत उपाध्याय, दरिया नाथ मंदिर के महंत सोहेल अग्रवाल उपस्थित रहे।
_______________________________________
दयालबाग में निकली शिव बारात
आगरा, 14 जुलाई। श्री महाकालेश्वर मंदिर, दयालबाग में सावन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा एवं महा रुद्राभिषेक महोत्सव के चौथे दिन शिव बारात निकाली गई। शिव बारात जतिन रिज़ॉर्ट से सरला बाग रोड होते हुए 100 फुटा रोड तक निकाली गई। महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, आचार्य विष्णु कांत शास्त्री एवं कथा व्यास आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने आरती कर बारात का शुभारंभ किया। शिव बारात से पूर्व कथा मंच पर आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने शिव पार्वती विवाह प्रसंग को भावविभोर शैली में प्रस्तुत किया।
_______________________________________
हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 को
आगरा, 14 जुलाई। पंजाब राज्य के जालंधर जिले में 15वी हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 अगस्त से आयोजित की जा रही है।
आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश पुरुष हॉकी टीम का चयन 20 जुलाई को प्रातः 08:00 बजे मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में किया जाएगा।उत्तर प्रदेश हॉकी के अध्यक्ष आर पी सिंह ने बताया कि इस चयन ट्रायल में जन्म 01-01-2006 को या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे।
______________________________________
गौसेवा और वृक्षारोपण से होगा सत्र का शुभारंभ
आगरा, 14 जुलाई। लॉयंस क्लब आकाश की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक विजय नगर में हुई। अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय ने इस अवसर पर कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा करते हुए बताया कि नए सत्र 2025–26 में क्लब की ओर से विभिन्न सेवा प्रकल्पों को जारी रखा जाएगा, जिनमें गौ सेवा प्रमुख रूप से शामिल होगी। क्लब द्वारा फाउंड्री नगर स्थित राधा कृष्ण गौशाला को गोद लिया गया है, जहां नियमित सेवा कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि क्लब का पहला सेवा कार्य वृक्षारोपण अभियान होगा, जिसमें फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा।
______________________________________
मंगल कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव शुरू
आगरा, 14 जुलाई। गौ महिमा महोत्सव समिति के तत्वावधान में सोमवार को सूरसदन परिसर में नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव संतों के सान्निध्य में शुरू हो गया। सुबह पार्थिव शिवलिंगों के पूजन और अभिषेक के बाद नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। कलश लेकर चलतीं 1500 महिलाओं का भक्तिपूर्ण नजारा दर्शनीय था। यात्रा के समापन पर गोपेश कृष्ण दास ने मातृ शक्ति को आशीर्वचन कहे। कथा के पहले दिन रसराज महाराज ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव स्वयं आकर पूजन स्वीकार करते हैं। उन्होंने गौ महिमा पर चर्चा करते हुए कहा कि गौ माता सनातन धर्म का मूल है। इससे पूर्व ज्ञानानंद महाराज और गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments