Agra News: खबरें आगरा की....
आदर्श नंदन गुप्त को पत्रकार रत्न और कुमार ललित को कवि रत्न सम्मान
आगरा, 13 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी द्वारा शनिवार देर रात फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया।समारोह में वरिष्ठ पत्रकार आदर्शनंदन गुप्त को पत्रकार रत्न और उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा सम्मानित कवि कुमार ललित को कविरत्न सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया, आगरा की सुपरिन्टेन्डैन्ट डॉ. स्मिथा एस. कुमार ने अध्यक्ष समीर राणा सहित नई कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलवाकर अधिष्ठापित करवाया तथा नये सदस्यों को क्लब में शामिल करवाया।
प्रारंभ में शशि शिरोमणि ने अतिथियों का स्वागत कर क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संचालन पूर्व अध्यक्ष अम्बरीष पटेल द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन डा. डी.वी. शर्मा ने दिया।
________________________________________
लायंस क्लब ने की गौ सेवा और स्वास्थ्य सेवा
आगरा, 13 जुलाई। लायंस क्लब ऑफ आगरा कॉनरॉय के नवगठित कार्यकाल 2025-26 का प्रथम सेवा कार्य रविवार को वाटर वर्क्स स्थित गौशाला एवं अग्रवन में गौ सेवा और स्वास्थ्य सेवा के भावपूर्ण संगम के साथ किया गया। अध्यक्ष विशाल सिंघल और सचिव संजय गुप्ता ने बताया कि पांच कुंतल चारा गौ सेवा के लिए प्रदान किया गया। इसके बाद अग्रवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लीवर के लिए फाइब्रोसिस टेस्ट तथा अन्य संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं प्रदान की गईं। शिविर में डॉ. दीपक बंसल एवं डॉ. श्वेता एस अग्रवाल जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कॉनरॉय सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की।
इस अवसर पर आशीष गर्ग, मोहित अग्रवाल, अमित गुप्ता, कमल अग्रवाल, निखिल, भावेश शाह, रोहित अग्रवाल, रोहित केसवानी, अविराग़ बिरला, सौम्या गुप्ता, गीतिका, निकिता, रूपाली, नेहा उपस्थित रहीं।
________________________________________
होम्योपैथिक शिविर में 300 विशेष बच्चों का निःशुल्क उपचार
आगरा, 13 जुलाई। श्री गिरिराज जी सेवक मंडल (परिवार), आगरा द्वारा रे ऑफ होप होम्योपैथिक वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से रविवार को त्रैमासिक होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बल्केश्वर स्थित गणेशराम नागर सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर विद्यालय में लगे शिविर में मानसिक, शारीरिक और आनुवंशिक रोगों से पीड़ित 300 से अधिक बच्चों का निःशुल्क परीक्षण व उपचार किया गया। संस्था सदस्य अजय गोयल ने बताया कि शिविर में मानसिक पक्षाघात, शारीरिक पक्षाघात, मंदबुद्धि, जन्मजात शारीरिक विकृति, भेंगापन (आंखों का तिरछापन), डी.एम.डी., आनुवंशिक विकार व ऑटिज़्म जैसी जटिल एवं जन्मजात समस्याओं से ग्रसित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण 35 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया।
डॉ. शिव शंकर मितवार, डॉ. नितिन वर्मा, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. ललित गोला, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. शिवा श्रीवास्तव, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. श्रुति जैन, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. निशांत आदि चिकित्सकों ने शिविर में सेवाएं प्रदान की। सभी रोगियों की केस हिस्ट्री के अनुसार विस्तृत परामर्श दिया गया और उन्हें तीन माह की निःशुल्क दवा प्रदान की गई। आयोजन की व्यवस्थाएं पवन कुमार अग्रवाल, श्याम महेश्वरी, मनोज कुमार गर्ग, राजेश अग्रवाल, कविता अग्रवाल आदि ने संभाली।
______________________________
पंजाबी सभा ने कृष्णा पार्क में 21 पौधे लगाये
आगरा, 13 जुलाई। पंजाबी सभा महानगर द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण महाभियान के अंतर्गत पश्चिमपुरी स्थित कृष्णा पार्क में 21 पौधे लगाये गए।
सिकंदरा इकाई अध्यक्ष विश्वनाथ जुनेजा की उपस्थिति में बेल पत्र, जामुन, कचनार, खजूर, आंवला, आम आदि के पौधे लगाए गए। सभी सदस्यों एवं कॉलोनी निवासियों ने सभी पौधों को संरक्षित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया। पौधारोपण कार्यक्रम में 80 वर्षीय दया रानी चावला ने अपनी सास के नाम सावन माह में बेल पत्र का पेड़ लगाया। कार्यक्रम में परेश निजावन, राज सेठ कपूर, रोहित कत्याल, जगदीश गोगिया, राहुल बाघला, अमित कौरा, महेंद्र चावला, वरुण ग्रोवर, मधु शर्मा, सौरभ कालरा, राजेश वोहरा,भीमनीष डुमरा, प्रवीण मल्होत्रा, अनिल त्यागी, धीरज, कमलेंद्र, संगीता चावला, सुषमा गोगिया, हिमांशी चावला उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments