Agra News: खबरें आगरा की.....

सवा लाख रुपये का पांच हजार लीटर दूध नष्ट कराया
आगरा, 12 जुलाई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शनिवार को आगरा-बाह रोड पर ग्राम अरनौटा पर सुबह नौ बजे करीब पांच हजार लीटर मिलावटी दूध नष्ट करा दिया। इस दूध की कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई गई है। दूध पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से यहां लाया गया था।
पूछताछ में दुग्ध वाहन में मौजूद चालक रविन्द्र रावत निवासी ग्राम चौकरिया का पुरा, थाना रामपुर कलां जनपद मुरैना ने बताया कि वह त्यागी दुग्ध डेयरी, कैलारस मुरैना से विक्रय हेतु लाया था। 
_____________________________________
बंदरों ने तोड़ी ग्रीन गैस की पाइप लाइन, रिसाव से सहमे लोग
आगरा, 12 जुलाई। थाना मलपुरा क्षेत्र की ज्योतिपुरम कॉलोनी में शनिवार की सुबह गैस रिसाव की घटना हुई। शिक्षिका रेनू वर्मा के घर के सामने लगी ग्रीन गैस पाइपलाइन को बंदरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे पाइपलाइन से तेज आवाज के साथ गैस निकलने लगी। आवाज सुनकर कॉलोनी के निवासी घरों से बाहर निकल आए। मौके पर बंदर बैठे हुए थे और गैस रिसाव हो रहा था। लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने लोगों को रिसाव वाले स्थान से दूर कर दिया। ग्रीन गैस के अधिकारियों ने पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत का आश्वासन दिया।
_____________________________________
पुलिस कमिश्नरेट को मिले छह पीआरवी वाहन
आगरा, 12 जुलाई। यूपी–112 मुख्यालय लखनऊ से पुलिस कमिश्नरेट आगरा को छह पीआरवी वाहन मिले हैं। इन वाहनों को शनिवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर रिजर्व पुलिस लाइन्स आगरा से कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया। इन वाहनों को थाना पिनाहट, थाना फतेहाबाद, थाना खेड़ाराठौर, थाना बरहन, थाना सैंया, थाना अछनेरा में तैनात किया गया है 
_____________________________________
150 कलाकारों ने किया रसरंग का कथक उत्सव
आगरा, 12 जुलाई। कालिंदी इंस्टीट्यूट ऑफ डांस एंड म्यूज़िक का 21वां वार्षिकोत्सव मेगा डांस शो खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में सम्पन्न हुआ। 
तीन वर्ष से 50 वर्ष तक के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। पूरे वर्ष भर कथक साधना में लगे प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। समारोह का समापन फैशन शो के साथ हुआ। डॉ. गिरधर शर्मा एवं त्रिलोक सिंह राणा, हेमंत भोजवानी, डॉ. सुशील गुप्ता, ओशिन शर्मा, रोशनी गिडवानी उपस्थित रहे।
_____________________________________
एनसीसी के दीक्षांत समारोह में कैडेट्स को वितरित किए प्रमाण पत्र
आगरा, 12 जुलाई। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज द्वारा महाविद्यालय परिसर के सेमिनार हॉल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स को बी एवं सी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने कैडेट्स को बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तम ग्रेड में उत्तीर्ण करने पर बधाई दी। कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को भारतीय सेना सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों में बी एवं सी प्रमाण पत्र के लाभ बताए। उन्होंने बताया कि कुल 58 कैडेट्स को बी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
____________________________________
टीयर्स के बच्चों को दिखाई फिल्म
आगरा, 12 जुलाई। लायंस क्लब खुशबू द्वारा विशेष सेवा गतिविधि के अंतर्गत टीयर्स स्कूल के मंदबुद्धि बच्चों के लिए फ़िल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का एक विशेष शो आयोजित किया गया। यह सेवा मिलन शहर के गोल्ड सिनेमा में संपन्न हुआ, जहाँ सभी बच्चों को बसों के माध्यम से लाया गया। अध्यक्ष श्वेता जैन, सचिव आर्ति अग्रवाल और कोषाध्यक्ष साक्षी अग्रवाल के अलावा टीयर्स की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल का योगदान रहा।
_____________________________________
पेपर बैग दिवस पर जागरूकता अभियान
आगरा, 12 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय पेपर बैग दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख व्यावसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन और दुकानदारों को प्लास्टिक बैग के उपयोग को बंद कर, पर्यावरण अनुकूल विकल्प जैसे कि कपड़े और कागज़ से बने बैग अपनाने के लिए प्रेरित करना था। संजय प्लेस मार्केट ने इस सराहनीय पहल का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आगरा नगर निगम से राघवेंद्र सिंह एसएफआई, संजय प्लेस कंप्यूटर एसोसिएशन अध्यक्ष आर. एस. सेंगर, मीडिया प्रभारी चतुर्भुज तिवारी, हीरेन मित्तल, दीप सिंह, यशपाल, नितिन, और धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
_____________________________________
"गुरू पूर्णिमा उत्सव" में कला गुरूओं का सम्मान
आगरा, 12  जुलाई। संस्कार भारती कला साधिका "समृद्धि" द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व श्री राम मंदिर, जयपुर हाउस में मनाया गया। सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर विद्यालय, सुभाष पार्क की प्रधानाचार्या निधि तिवारी का शॉल व माला, पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शाखा की समर्पित शिक्षिकाओं को भी उनके योगदान हेतु पटका व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन रेनू सिंघल ने संचालन डॉ. अंशु अग्रवाल ने किया। अध्यक्ष अनीता भार्गव, कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल, मंत्री संगठन नीता गर्ग, रेनू अग्रवाल, सुनीता पाठक, अनीता मित्तल, मीरा गर्ग, कुमकुम गर्ग, सुनीता पंडित, मधु बंसल, डॉ वैशाली दीक्षित उपस्थित रहीं।
_____________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments