18 लाख रुपये मोबाइल फोन चुरा ले गए
आगरा, 12 जुलाई। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी में देर रात चोरों ने एक दुकान से करीब 18 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। चोर अलग-अलग कंपनियों के लगभग 70 मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरी की तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिनमें दो चोर नजर आ रहे हैं।
सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा तो शटर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो दुकान खाली पड़ी थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना जगदीशपुरा पुलिस के साथ डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी पहुंचे और मौका मुआयना कर दुकानदार से जानकारी ली।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो चोर रात करीब 2 बजे शटर तोड़ते और मोबाइल समेटते नजर आये। पुलिस ने दोनों चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
Post a Comment
0 Comments