सरकार दवाओं की कीमत नियंत्रित नहीं कर रही, बदनामी डॉक्टरों को मिल रही || समाज के हित में भी काम करेगी नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की नई कार्यकारिणी
आगरा, 30 जून। नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की नई कार्यकारिणी का पदभार समारोह सोमवार को मॉल रोड स्थित होटल अमर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान नए अध्यक्ष डा अनुपम गुप्ता ने कहा कि नई कार्यकारिणी डॉक्टरों के साथ ही समाज के हित में भी काम करेगी।
निवर्तमान अध्यक्ष डा वनज माथुर ने नए अध्यक्ष डा अनुपम गुप्ता, सचिव डॉ करण रावत, कोषाध्यक्ष डा राघवेंद्र दुबे को पदभार ग्रहण कराया।
इससे पूर्व डा वनज माथुर ने संस्था का परिचय दिया। डा जगदीश गुप्ता ने ओम मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। सचिव डॉ करण रावत ने संस्था के उद्देश्यों और कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर शरीर ही नहीं समाज का भी चिकित्सक होता है। वह अपने आदर्शों से समाज को एक दिशा प्रदान करता है। डा राघवेंद्र दुबे ने वर्ष भर की आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने सालभर संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में कार्यपालक अधिकारी केशव, प्रेसिडेंट इलेक्ट दिनेश राठौर और डा अंकुर गोयल भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में नए अध्यक्ष डा अनुपम गुप्ता ने सभी पूर्व अध्यक्षों का आभार जताया। उन्होंने समारोह में मौजूद डा एके गुप्ता, डॉ बीएम अग्रवाल, डा संध्या अग्रवाल, डा नरेंद्र मल्होत्रा, डा वी एन कौशल, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डा शम्मी कालरा और अन्य चिकित्सकों को पौधे भेंट किए। उन्होंने कहा कि नई टीम संगठन को नई ऊर्जा देगी। कार्यक्रमों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की।
डा पवन गुप्ता ने साफगोई के साथ कहा कि दवाइयों की कीमतों पर नियंत्रण का काम सरकार का है। सरकार इस कार्य को नहीं कर रही है और इसकी बदनामी डॉक्टरों के ऊपर आ जाती है कि वे महंगी दवाएं लिख रहे हैं। उन्होंने चिकित्सकों के मरीजों से बेहतर तालमेल के बारे में समझाया। उन्होंने चिकित्सकों के बीच धन्वंतरि जयंती शुरू होने का इतिहास भी बताया। डा गुप्ता ने बताया कि एनएमओ देश के दूरदराज के राज्यों में भी शिविर आयोजित कर चिकित्सा सेवाएं देती रही है।
डा करण रावत ने डॉक्टर्स डे पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। डा रुबिका जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments