आगरा की मधु राष्ट्रीय सबजूनियर हॉकी प्रतियोगिता में करेंगी अंपायरिंग
आगरा, 30 जून। जिला संघ हॉकी से जुड़ी मधु कुमारी को हॉकी इंडिया में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए नियुक्त किया गया है। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष डा कमल चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता झारखंड राज्य के रांची में तीन से 14 जुलाई तक खेली जाएगी।
मधु की इस नियुक्ति पर आगरा हॉकी के सचिव संजय गौतम और उपाध्यक्ष संजय तिवारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, महिला सचिव मीनाक्षी,
ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह यादव, सचिव राहुल पालीवाल, हॉकी टेक्निकल इंचार्ज जयशंकर यादव, रिनेश मित्तल, उमेश अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह उर्फ बॉबी, प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली अमित सक्सेना रिंकू चौधरी, मुकेश अग्रवाल, ललित पाराशर, विवेक कुमार, आशा कुमारी, आरती, पूजा चाहर और पूजा ने बधाई दी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments