महापौर , नगरायुक्त समेत कई संस्थाओं ने भी किया योग
महापौर, नगरायुक्त, पार्षदों, निगमकर्मियों ने किया योग
आगरा, 21 जून। नगर निगम प्रांगण में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी व पार्षदगणों ने योगाभ्यास किया।
आयुर्वेद कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले लोगों को महापौर द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार और सत्येंद्र कुमार तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, मुख्य अभियंता सिविल बीएल गुप्ता, पार्षद राकेश जैन, भरत शर्मा, विक्रांत कुशवाह मौजूद रहे।
_______________________________________
पालीवाल पार्क में योग दिवस मनाया
अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा एवं शंकुत वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान एवं अंर्तरप्पा टीम द्वारा पालीवाल पार्क में योग दिवस मनाया गया। मेघना बैनाड़ा एवं कनक जैन द्वारा अर्हम ध्यान योग कराया गया। सिद्धार्थ जैन, अरुणा जैन, ईशा जैन, सतेंद्र जैन, सरिता जैन, रविन्द्र जैन, सीमा जैन, दीपक जैन, मनोज जैन, पूजा जैन, अमित जैन, रश्मि जैन, भूषण जैन, विभू जैन, शुभम जैन मौजूद रहे।
_______________________________________
मुंबई वाली बगीची में किया योग
सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति एवं योग ग्रुप ने मुंबई वाली बगीची केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड में योगाचार्य मुरारी मोहन शर्मा के नेतृत्व में योग क्रियाओं का अभ्यास किया।
अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, जेपी लवानिया, आशुतोष गौतम, राजेंद्र पाराशर, मूलचंद शर्मा, विष्णु उपाध्याय, नानक चंद मिश्रा, प्रीति मिश्रा, शिवनारायण शर्मा ने भाग लिया।
_______________________________________
ऋषिकेश में योग कार्यक्रम
युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा ने परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में 20 देशों से ज्यादा राजदूत एवं राजनयिक सम्मिलित हुए। परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती ने योग के बाद हवन भी किया।
_______________________________________
ताजमहल के पीछे ग्यारह सीढ़ी पार्क में योग
इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार की शाम ग्यारह सीढ़ी पार्क (ताजमहल के पीछे) योग शिविर लगाया गया।
फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर, डॉ. रश्मि मिश्रा, रुचिरा ढल, सुशील गुप्ता, अजय शर्मा, बृजेश शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
_______________________________________
दयालबाग शैक्षिक संस्थान में योग
दयालबाग शैक्षिक संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा योग का आयोजन किया गया। समन्वयक डॉ. सुनेश्वर प्रसाद, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. गोपाल, डॉ. ईश्वर स्वरूप, डॉ. ललित मोहन, डॉ. राजनीश, डॉ. मोनिका, डॉ. विशाखा उपस्थित रहे। आयोजन में एकीकृत चिकित्सा संकाय (आयुष), होम्योपैथिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, स्वयंसेवकगण तथा अन्य विभागों के सदस्य भी शामिल हुए।
_______________________________________

Post a Comment
0 Comments