सुल्तानपुरा में ज्वैलर्स के यहां से दो लाख के आभूषण पार कर ले गईं पांच महिलाएं, सीसीटीवी से हुआ खुलासा
आगरा, 01 मई। थाना सदर के अंतर्गत सुल्तानपुरा स्थित एक आभूषण की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची पांच महिलाओं ने बुधवार को दो लाख रुपये के आभूषण पार कर दिए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी ने थाने में तहरीर दी है।
महिलाओं ने सुल्तानपुरा स्थित यश गोयल की दुकान मोहिनी ज्वेलर्स पर इस वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बुधवार को अक्षय तृतीया पर दुकान में काफी भीड़ थी। इस बीच पांच महिलाएं दुकान पर आईं थी। उन्होंने सोने का टीका दिखाने को कहा। वह महिलाओं को कुछ डिजायन निकालकर दिखाने लगे। महिलाएं बार-बार दूसरी डिजाइन दिखाने की कह रही थीं। दुकान में और भी ग्राहक थे। ऐसे में वह सामान दिखाने में व्यस्त हो गए।
तीन महिलाएं दुकानदार को घेरकर बैठी थीं, जिससे वह पीछे की ओर नहीं देख पा रहे थे, जबकि दो महिलाएं उनके पीछे खड़ी हो गईं। इस बीच एक महिला दूसरे काउंटर पर चली गई। उसने काउंटर खोला और उसमें से जेवरात की ट्रे निकाल ली। महिलाएं बीस-बाइस मिनट तक गहने देखती रहीं और बिना खरीदारी के लौट गईं।
दुकानदार ने शाम को दुकान बंद करते वक्त सामान का मिलान किया तो वह कम निकला। इस पर तुरंत दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसमें महिलाएं जेवरात अपने कपड़ों में छिपाती दिखीं। दुकानदार यश गोयल का कहना है कि महिलाएं करीब दो लाख रुपये के टीके चुराकर ले गईं। सीसीटीवी में एक महिला का चेहरा साफ दिख रहा है। महिलाओं के तीन पुरुष साथी बाहर खड़े थे। महिलाएं ई-रिक्शा में बैठकर गईं। पुलिस महिलाओं की पहचान के प्रयास में लगी है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments