जलभराव वाली सड़क पर झोंपड़ी बनाएंगे रामनाथ सिकरवार
आगरा, 01 मई। ग्वालियर रोड स्थित नगला माकरोल पर जलभराव के विरोध में सात दिन से धरना दे रहे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार ने सुनवाई न होने पर झोंपड़ी डालकर स्थाई धरना स्थल बनाने का निर्णय लिया है।
नगला माकरोल पर हाईवे के दोनों तरफ सर्विस रोड पर जलभराव की वजह से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार के एक सप्ताह से प्रदर्शन जारी रखने के बावजूद प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। उधर सिकरवार ने ऐलान किया कि जब तक समाधान नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। लोगों ने श्रमदान कर स्थाई धरना स्थल बनाने के लिए मिट्टी डाली। अब धरना स्थल पर झोंपड़ी डाली जाएगी।
गौरतलब है कि सिकरवार इससे पहले निरंतर सड़क पर पानी में बैठकर भी धरना दे चुके है। उनके समर्थकों द्वारा धरना स्थल पर पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के पुतले भी फूंके जा रहे हैं। उनकी बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया गया। अभी तक मौके पर कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments