मोबाइल टावर से चुराते थे बैटरियां, पांच की लाख के माल समेत आठ गिरफ्तार, एमपी, राजस्थान में भी की वारदातें
आगरा, 14 मई। कमिश्नरेट पुलिस ने बैटरियां चुराने वालों पर लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की। थाना बसई अरेला पुलिस और सर्विलांस सेल (पूर्वी) की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल टावरों से बैटरियां चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
पुलिस ने गिरोह के आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 19 टावर बैटरियां, 6 पावर केबल, कटर, बेल्चा, स्क्रूड्राइवर, कई मोबाइल फोन, 4200 रुपये नकद और एक होंडा कार बरामद की। बरामद बैटरियों की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये है।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, मध्य प्रदेश और राजस्थान के शहरों और गांवों में भी सक्रिय था। पुलिस जांच में अब तक पूर्वी जोन में इस गैंग द्वारा आठ चोरी की वारदातों की पुष्टि हो चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैंग में शामिल दो सदस्य पूर्व में एक टावर कंपनी में टेक्नीशियन के तौर पर काम कर चुके हैं, जिसके कारण उन्हें मोबाइल टावर के नेटवर्क और तकनीक की पूरी जानकारी थी, जिसका वे चोरी में इस्तेमाल करते थे।
गौरतलब है कि इससे पहले थाना हरिपर्वत पुलिस ने एक ट्रक चालक को गिरफ्तार करके चोरी की गईं 10 बैटरी और दो लाख रुपये बरामद किए थे। ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक चालक ने केरल की फर्म में लाखों रुपये की बैटरी पहुंचाने के बजाय रास्ते में ही बेच डाली थी। पुलिस ने मंगलवार को मथुरा के शैलेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments