ताजगंज का टॉप टेन अपराधी पुलिस गोली से घायल
आगरा, 16 मई। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही सख्ती से लगभग रोज पुलिस की किसी न किसी अपराधी से मुठभेड़ रही है। गुरुवार की रात्रि भी ताजगंज क्षेत्र में एक अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुआ। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने मीडिया को बताया कि पुलिस की गोली का शिकार अपराधी मांगेलाल थाना ताजगंज का टाॅप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है। गुरुवार की रात को पुलिस ने रोहता मार्ग पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बचने के लिए पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में उसके एक पैर मेें गोली लगी। मांगेलाल ताजगंज क्षेत्र के कोलक्खा का रहने वाला है। वह वर्ष 2012 से अपराध करता रहा है।
मांगेलाल के खिलाफ ताजगंज, सदर, सिकंदरा, सैंया और फतेहपुर सीकरी थाने में 28 मुकदमे लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम, डकैती का प्रयास, जानलेवा हमला, गैंगस्टर के दर्ज हैं। वह थाना ताजगंज के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है।
मांगेलाल वर्ष 2022 में जमानत पर जेल से बाहर आया था। सात केस में उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुए थे। पुलिस को उसकी तलाश थी। उसके पास से बाइक, लूट का मोबाइल, रुपये बरामद किए गए।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments