घर में मृत पाए गए रिटायर प्रधानाचार्य, निकट कुर्सी पर रखी थीं नोटों की गड्डियां, 26 दिन पहले पत्नी का हुआ था निधन

आगरा, 16 मई। थाना पिनाहट क्षेत्र के नंदगंवा रोड निवासी सेवानिवृत प्रधानाचार्य शुक्रवार की सुबह अपने घर में मृत पाए गए। उनके शव के पास कुर्सी पर नोटों की गड्डियां रखी हुई मिलीं। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और हालात को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि मृतक की पत्नी का देहांत 26 दिन पहले ही हुआ था। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नंदगंवा रोड पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य राम अवतार शर्मा घर में अकेले थे। शुक्रवार सुबह उनका शव घर के बरामदे में चारपाई पर मिला। पास में कुर्सियों पर नोटों की गड्डियां और कागजात बिखरे थे। 
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना पिनाहट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पड़ोसियों से बात कर जानकारी जुटाई जा रही है। पता किया जा रहा है कि राम अवतार शर्मा से क्या कोई मिलने आया था। 
लोगों ने बताया कि मृतक के सुनील शर्मा और प्रवीन शर्मा नाम के दो बेटे हैं। दोनों शहर से बाहर रहते हैं। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments