अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर पर्यटकों को स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश, ताजमहल में हुई कहानी लेखन और ड्राइंग प्रतियोगिता

आगरा, 18 मई। भार्तीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर रविवार को ताजमहल में पर्यटकों को निःशुल्क प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर विभाग ने बच्चों के लिए कहानी लेखन और ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।
कहानी लेखन में अमरा प्रथम, मोहम्मद अब्दुल्ला द्वितीय, और एंजेल तृतीय रही। ड्राइंग प्रतियोगिता में काव्या शर्मा और वंशिका माहौर प्रथम, मानवी सुतैल द्वितीय रही। ग्रीन फील्ड स्कूल के बच्चों की प्रतियोगिता में भागीदारी रही। 
इस अवसर पर सहायक अधीक्षक पुरातत्वविद नीरज वर्मा, अलका सिंह, आकांक्षा राय चौधरी, संरक्षण सहायक सतीश कुमार, रवि प्रताप मिश्रा, तनुज दत्त शर्मा, उद्यान सहायक मुकेश कुमार, स्कूल टीचर सोनम गुप्ता एवं दिलीप शर्मा एवं सीआईएफ इंस्पेक्टर विनेश कुमारी ,पी के त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
ताजमहल के संरक्षण सहायक तनुज दत्त शर्मा ने बताया कि जनता में सांस्कृतिक जागरूकता पैदा करने और संग्रहालय की भूमिका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है। रविवार को प्राचीन स्मारक और और पुरातत्व पुरातत्व स्थल स्थल और अवशेष नियम, 1959 की दूसरी अनुसूची में निर्दिष्ट सभी टिकट वाले स्मारकों और स्थलों (ताजमहल के मुख्य मकबरे को छोड़कर) पर कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments