Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 02 मई। भाजपा नेता उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्राम धनौली के दलित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से मिला और तहसीलदार द्वारा भेजे जा रहे घरों से बेदखली के नोटिस पर अपना पक्ष रखा।
उपेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम धनौली में करीब सत्तर परिवार पिछले पचास वर्षों से रह रहे हैं। अचानक से नोटिस मिलने से इनमें भय व्याप्त है। जिलाधिकारी से सांसद राजकुमार चाहर ने भी फोन पर वार्ता की और पीड़ितों की मदद के लिए कहा इससे पहले दो दिन पूर्व दर्जनों लोग प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से भेंट क़र समस्या से अवगत करा चुके हैं। उन्होंने भी इनकी मदद के लिए प्रशासन से वार्ता की थी। जिलाधिकारी ने उचित समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में लोकेश कुमार, भगवान सिंह, रूप किशोर, मनीष, रमेश जाटव आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 02 मई। अखिल भारतीय महिला परिषद , नगर शाखा की ओर से एक पहल पाठशाला में शुक्रवार को जागरूकता अभियान के तहत छात्रों के लिए मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से होने वाली हानियों की जानकारी प्रदान की गई। सोनम अग्रवाल और शुभांगी पाठक ने विस्तार से छात्रों को संबोधित किया। उमा सिंह, डॉ. पूनम तिवारी, चित्ररेखा कटियार, डॉ.सुषमा सिंह, प्रेमलता मिश्रा एवं सरोज प्रशांत, मनीष राय मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 02 मई। सिकंदरा के निकट कारगिल चौराहे पर ज्वैलर्स की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या पर समाजवादी पार्टी ने आक्रोश जताया है। सपा का प्रतिनिधिमंडल विनय अग्रवाल के नेतृत्व में कारगिल चौराहे पर स्थित दुकान और उसके बाद पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचा। विनय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस तंत्र फेल हो चुका है पुलिस कोई पेट्रोलिंग नहीं करती। चौराहे पर पुलिस खड़ी रहती है, बदमाशों में पुलिस की इकबाल खत्म हो गया है और उनके हौसले बहुत बुलंद हो गए हैं।
उन्होंने मांग कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और व्यापारी के परिजनों को एक करोड़ पर मुआवजा और लूट का सामान बरामद करके दिया जाए। संबंधित पुलिस कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए।
इस दौरान व्यापार सभा के सोमेश गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा के मनीष सिंह, लोहिया वाहिनी के राहुल चौधरी, कादिर कुरैशी, पवन प्रजापति, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।
________________________________________
आगरा। आरोही इवेंट्स और यति एक्सपोजर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सायं सात बजे मिस आगरा-2025 ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित एक मैरिज होम में किया जा रहा है। कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल, डीआईडी फेम डांसर ऋषिका सिंह के भी आने की बात कही जा रही है। इस दौरान फैशन शो भी होगा, जिसमें मॉडल मनस्वी रघुवंशी भाग लेंगी।
________________________________________
आगरा, 02 मई। फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के सामने बने शिव मंगल मैरिज होम में गुरुवार की रात्रि लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। इस दौरान आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। आग से लाखों रुपये के फर्नीचर और सजावटी सामान के नुकसान का अनुमान है। कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments