मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी पर 50 ग्राम सोना गायब करने का मुकदमा दर्ज, फर्जी तरह से कर्ज को ढाई लाख बढ़ाने का भी आरोप
आगरा, 12 मई। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति का आरोप है कि उसने तीन सौ ग्राम सोना गिरवी रखकर आठ लाख रुपये का कर्ज लिया था लेकिन ब्याज देने के बावजूद उसका पचास ग्राम सोना गायब कर दिया गया एवं शेष सोने को भी खुरच कर खराब कर दिया गया। यही नहीं उसके फर्जी हस्ताक्षर से कर्ज को ढाई लाख और बढ़ा दिया गया।
मुकदमे के अनुसार राजा की मंडी में रहने वाले शत्रुघ्न अंबेश ने मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस लिमिटेड से निजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तीन सौ ग्राम गोल्ड के आभूषण गिरवी रख कर लगभग आठ लाख रुपये का ऋण लिया था। अंबेश का कहना है कि वह ब्याज समय-समय पर भुगतान करता रहा, लेकिन उसकी बगैर जानकारी के उसके आभूषणों में से 50 ग्राम सोना निकाल कर कम कर दिया गया और उसके सोने के आभूषण और खुरच के खराब कर दिये गए। मुकदमे में आरोप लगाया गया कि आठ लाख रुपये के ऋण को प्रार्थी के फर्जी कूटरचित हस्ताक्षर से दो लाख, चालीस हजार रुपये बढ़ाकर 10,40,000 रुपये कर दिया गया। कूटरचित हस्ताक्षर कर सोना एवं खाते से रुपये भी निकाल लिए गए।
शत्रुघ्न अंबेश का आरोप है कि 14 दिसंबर, 2021 को उसने ढाई लाख रुपये जमा किये थे जिसकी रसीद भी मौजूद है, लेकिन इसकी एन्ट्री स्टेटमेंट में नहीं मिली, स्टाफ ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अंबेश ने धोखाधड़ी की शिकायत मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस लिमिटेड के उच्चाधिकारी को समय-समय पर मेल आईडी के जरिये और व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अवगत कराया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इसके बाद शत्रुघ्न अंबेश ने 20 दिसंबर, 2023 को मणप्पपुरम गोल्ड फाइनेंस न्यू आगरा के खिलाफ थाना न्यू आगरा में शिकायत लिखित रूप में दी लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस रही। रविवार को डीसीपी के आदेश पर न्यू आगरा थाना पर मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments