अण्डर 19 बालिका क्रिकेट का पहला मुकाबला टीम बी ने जीता, अंशिका चौधरी बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
आगरा, 12 मई। जिला अण्डर 19 बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को टीम बी ने टीम ए को सत्तर रन से हरा दिया।
स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेली
जा रही प्रतियोगिता के पहले दिन टीम बी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर्स में सात विकेट खो कर 188 रन बनाये। अंशिका चौधरी ने शानदार 89 रन बनाए। वंशिका सिंह ने भी 44 रन का योगदान दिया। टीम ए की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए बबली ने 2 सुरक्षा और भारती सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ए कुल 30.2 ओवर्स में 118 रन बनाकर आउट हो गयी। सर्वाधिक 46 रन वंशिका रघुवंशी ने बनाये। टीम बी ने मैच 70 रन से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अंशिका चौधरी को शानदार बल्लेबाज़ी के लिये दिया गया। इस दौरान शिखा झींगरण, गायत्री, सुमित बाला, धीरज उपस्थित रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments