हरिपर्वत पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे ठक-ठक गैंग के तीन बदमाश, दो के पैर में गोली लगी

आगरा, 12 मई। थाना हरिपर्वत पुलिस ने सोमवार की तड़के मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी गाड़ियों के शीशे तोड़कर या फिर कार सवारों के शीशे खट-खटाकर उनसे लूट करते थे। वे गाड़ियों के शीशे तोड़कर कीमती सामान उड़ा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों के नाम जावेद, सादिक और दानिश हैं। पुलिस की गैंग से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों जावेद और दानिश के पैरों में जवाबी फायरिंग में गोली लगी जबकि तीसरे बदमाश सादिक को भागते समय दबोच लिया गया। घायल बदमाशों को पुलिस ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है।
एसीपी विनायक भोसले ने मीडिया को बताया कि गैंग के सदस्य चौराहे पर रेड लाइट पर खड़ी कार पर ठक-ठक करके उसमे बैठे लोगों से कहते हैं कि आपकी गाड़ी में गंदगी लगी हुई है या टायर में हवा कम है। जैसे ही वह व्यक्ति गाड़ी से उतरकर देखता है तब तक वह उसका मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी कर मौके से फरार हो जाते हैं। तीनों ने कई वारदातें स्वीकार की है। बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments