तीर्थयात्रा से जयपुर लौट रही बस खड़े ट्रक में घुसी, चार श्रद्धालुओं की मौत, लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद क्षेत्र में तड़के हादसा
आगरा, 01 मार्च। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में तीर्थयात्रा से लौट रही बस खड़े ट्रक में जा घुसने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 27वें माइल स्टोन के निकट तड़के पांच बजे हुआ।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महाकुम्भ के बाद अयोध्या होते हुए काशी में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की बस जयपुर लौट रही थी। मार्ग में लोहिया उझावली कट के पास बस एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।
दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। खिड़कियों के शीशे तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
हादसे में बस में आगे बैठे चार यात्रियों की मौत हो गई। डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसे के समय अधिकतर यात्री नींद में थे। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ।
_____________________________________

Post a Comment
0 Comments