गोरेलाल जाटव और डॉ ज्ञान सिंह बसपा से निष्कासित!
आगरा, 23 फरवरी। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता गोरेलाल जाटव को पार्टी से निष्कासित कर दिया। फिरोजाबाद के वरिष्ठ बसपा नेता डॉ ज्ञान सिंह को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है। इस बारे में बसपा जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। वर्मा का कहना है कि गोरेलाल जाटव लगातार पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे थे, जिसके चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
गोरेलाल जाटव बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं और बसपा सरकार में एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पिछले पांच वर्षों से वे आगरा मंडल में पार्टी की कमान संभाल रहे थे।
________________________________________

Post a Comment
0 Comments