वरिष्ठ गांधीवादी दीनानाथ तिवारी को कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति सम्मान, मीरापुर की निडर मतदाता तोहिदा व तनजिला को मिला लोकतंत्र रक्षक सम्मान
आगरा, 05 जनवरी। गांधीवादी कृष्ण चन्द्र सहाय की पंचम पुण्य तिथि पर यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस पर रविवार को आयोजित समारोह में गांधीवादी विचारकों, समर्थकों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, रंगकर्मी, कवि व शायरों आदि ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद, सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन सहित अतिथिगणों ने इस मौके पर वरिष्ठ गांधीवादी दीनानाथ तिवारी को 'कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति सम्मान' से विभूषित किया। दीनानाथ तिवारी के लिए उनके पुत्र अशोक तिवारी ने सम्मान ग्रहण किया।
मुज़फ्फरनगर की मीरपुर विधानसभा में हुए उप चुनाव में कड़ा प्रतिरोध करके अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली दो महिला मतदाता तोहिदा व तन्जिला को भी संस्था ने सम्मानित किया। बताया गया कि उनके कड़े प्रतिरोध के कारण चुनाव आयोग ने पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया था। तोहिदा व तनजिला को सहाय स्मृति लोकतंत्र रक्षक सम्मान से नवाजते वक़्त पूरा सभागार तालियों के शोर से गूंज उठा। दुशाला, सम्मान पत्र, स्मृति भेट सहित 11-11 हज़ार रुपयों की नकद धनराशि भी प्रदान की गयी।
मुख्य अतिथि रामजीलाल सुमन ने स्व कृष्ण चंद्र सहाय की स्मृतियों को ताजा किया। वरिष्ठ गाँधीवादी शशि शिरोमणि ने कहा, सहाय जी के जीवन को नापना, तोलना, जांचना, समझना आसान नहीं है।
इस अवसर पर आगरा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष महेश शर्मा, बलदेव भटनागर, अमीर अहमद, सपा नेता धर्मेंद्र यादव गुल्लु, सलीम शाह, गौरव यादव, अशफाक, राम नरेश, बासुदेव जैसवाल, सुनील गोस्वामी, डा मुनीश्वर गुप्ता , डा शशि तिवारी, राजीव अग्रवाल, ममता पचौरी, बचन सिंह सिकरवार, शिवराज यादव, सैयद मेहमूद उज्जमा, सीमान्त साहू, कल्पना शर्मा, जी एस मनराल, आदर्श नंदन, डा. गिरजा शंकर, दिव्या शर्मा, नीलम शर्मा, नेहा माथुर , रोहित,महेश सक्सेना, प्रतिभा स्वरूप, शैलजा, डा.असीम आनंद, नसरीन बेगम, आभा चतुर्वेदी, शंभू चौबे, शमीआगाई, नीरज स्वरूप, अश्वनी शिरोमणि, अमरीश पटेल भी उपस्थित रहे।
________________________________________

Post a Comment
0 Comments