Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 19 दिसंबर। गुरुवार को कमला नगर स्थित होटल बीबी ग्रांड में श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार द्वारा 22 और 23 दिसंबर को होने जा रहे 56 भाेग मनोरथ के अंतर्गत श्रीगिर्राज जी के नाम की मेहंदी एवं भजन संध्या का आयोजन किया।
संस्था के अजय गोयल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, मनोज कुमार गर्ग, पवन कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल ने श्री गिरिराज जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। संस्था की चरण सेविका सीमा अग्रवाल, नीता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, सोनाली बंसल ने श्री गिरिराज जी के श्रीविग्रह की मेहंदी सेवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राधे− राधे बोल श्याम आएंगे…, श्याम चूड़ी बेचने आया…., जैसे भजनों को भक्तिमय स्वर देने के साथ− साथ महिलाओं ने नृत्य का आनंद लिया। 20 दिसंबर को श्रीगोवर्धन धाम में संस्था के सदस्य भट्टी पूजन करेंगे और इसके साथ ही 56 भाेग की महाप्रसादी निर्माण की तैयारियां आरंभ हो जाएंगी। 22 दिसंबर को पवित्र गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा, कार्ष्णि आश्रम में फूल बंगला एवं 11 हजार किलो के 56 भोग के दर्शन होंगे। 23 दिसंबर को महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया जाएगा। मेहंदी एवं भजन संध्या में प्रदीप अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, योगेश बंसल, आर एस गुप्ता, मनीष बंसल, उर्मिला माहेश्वरी, स्वीटी गर्ग, कविता अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, मनीषा गोयल, रिंकल अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, रौनक गुप्ता, नीलू जैन, अनुपमा गुप्ता, सरिता रस्तोगी, निधि बंसल, शिल्पी मित्तल, दिव्या गोयल, रीमा मित्तल, सोनाली जैन, नीरू अग्रवाल, मीना गुप्ता, नंदिनी जैन, राधिका गोयल, मिताली दादू, बरखा गोयल, रश्मि अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, रूबी गोयल, मधु गोयल, श्वेता गोयल, सीए नम्रता अग्रवाल आदि चरण सेवक उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 19 दिसंबर। बास्केटबॉल प्रीमियर लीग सीजन- 2 के लिए गुरुवार को खिलाड़ियों की बोली लगी। सबसे महंगे हिमांशु सिंह 48000 में बिके। दूसरे नंबर पर पांडियन 38000 और तीसरे नंबर पर नमन सिंह 32000 में बिके।
आगरा बास्केटबॉल एसोसिएशन एवं होली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग सीजन 2 में कुल 6 टीमें प्रतिभाग़ कर रही है। टीम मालिकों ने अपने कोच और कप्तान का सिलेक्शन कर लिया था। इसके बाद कोच कप्तान और टीम के मालिक ने मिलकर सात खिलाड़ियों को खरीदा ।
उक्त कार्यक्रम होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर और जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह, स्कूल के निदेशक शम्मी तोमर और आगरा बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने किया।
टीम में जिन खिलाड़ियों की बोली में खरीदा गया। उसमें मुख्यतः तीन-तीन खिलाड़ी जो सबसे महंगे बिके वह इस प्रकार से रहे ।
1=होली कोर्ट्स किंग टीम के मालिक श्रेयांक तोमर और शिविका तोमर कोच हरेंद्रप्रताप शर्मा कप्तान आशीष सिंह ने जसजीत सिंह को 26 000 ,शिवम श्रीवास्तव 23 000, रजत 19 000 में खरीदा।
2= कोर्ट योद्धा के ओनर हर्ष विजय वाहिया देविका वाहिया कोच श्यामवीर सिंह कप्तान आकाश तिवारी ने नमन सिंह को 32000, शरद को 27000 ,और आशीष सिंह को 18000 में खरीदा।
3= गायत्री सुपर किंग्स के ओनर प्रद्युमन चतुर्वेदी टीम के कोच आशीष वर्मा और टीम के कप्तान हरीश सारस्वत ने केतन शर्मा को 31000, कपिल मोडवानी को 31000 ,और भूपेश को 27000 में अपनी टीम में शामिल किया।
4= अतुल स्पार्टन के ओनर निकुंज मित्तल ने टीम कोच मनीष वर्मा और टीम के कप्तान दिव्यांश सिसोदिया के साथ मिलकर आकाश पंवार को 25000 , नरेश को 29000, अमरेश घोष को 16000मै खरीदा।
5=शैमरॉक थंडरबोल्ट के मालिक दानिश बजाज टीम कोच सुधीर हुड्डा और कप्तान देव राघव ने पांडियन को 38000 ,नितिन राजावत को 28000, और मोहित को 20000, में खरीदा।
6=आगरा ताज रिबाउंड्स के टीम मालिक कन्हैया गोयल ने कोच कुलदीप यादव और टीम के कप्तान कुलदीप ने हिमांशु सिंह को 48000, अक्षय कुमार को 30000 और हिमांशु भारद्वाज को 12000 में खरीदा उनके अतिरिक्त टीम के कप्तानों को इन बोलियां से अलग सबसे ज्यादा पर रखा गया था। उक्त प्रतियोगिता अगले माह खेली जाएगी।
_______________________________________
आगरा, 19 दिसंबर। रिवर कनेक्ट अभियान के सदस्यों ने चेयरपर्सन, ताज ट्रिपेजियम जोन ऑथोरिटी मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आगरा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए गधापाड़ा मलगोदाम में रेलवे की भूमि पर एक सिटी फॉरेस्ट विकसित करने के का आग्रह किया गया।
डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने ज्ञापन देते हुए मंडलायुक्त से इस विवादित भूमि पर बिल्डर द्वारा टाउनशिप बनाने के प्रोजेक्ट को रिव्यू करने की मांग की।
कहा गया कि इस जमीन की नीलामी करने के बजाय, हम मांग करते हैं कि इसे सार्वजनिक पार्क या खेल स्टेडियम में बदल दिया जाए। यह न केवल अत्यधिक प्रदूषित शहर आगरा को बहुत जरूरी हरियाली प्रदान करेगा, बल्कि निवासियों के लिए एक मनोरंजक स्थान भी बनाएगा।
ज्ञापन पर ब्रज खंडेलवाल, नंदन श्रोत्रिय, चतुर्भुज तिवारी, राहुल राज, दीपक राजपूत, पद्मिनी अय्यर और पूरी रिवर कनेक्ट अभियान टीम ने हस्ताक्षर किए।
_______________________________________
आगरा, 19 दिसंबर। एमडी जैन इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुवार को सीनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकलव्य वर्मा प्रथम, वंश खन्ना द्वितीय ,सम्यक जैन तृतीय रहे। टेबल टेनिस में सीनियर वर्ग में दिव्यांश जैन प्रथम, प्रियांशु द्वितीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में दुर्गेश साहू प्रथम, विशेष द्वितीय, आयुष गुप्ता तृतीय, जूनियर वर्ग में कृष्णा कुशवाहा प्रथम, आयुष राठौर द्वितीय, अंकित बघेल तृतीय रहे। सब जूनियर वर्ग में दीपक सिंघल प्रथम, यश शर्मा द्वितीय, सचिन तीसरे स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में देवांश सिंह प्रथम, अतुल शर्मा द्वितीय रहे, जबकि विपक्ष में कोहिनूर प्रथम और रिहान द्वितीय रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य जी एल जैन और उप प्रधानाचार्य डॉ संजय गर्ग ने किया। प्रतियोगिता डा रीनेश मित्तल और संदीप परिहार के निर्देशन में संपन्न हुई।
_______________________________________
आगरा, 19 दिसम्बर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय वाणिज्य बंधु समिति तथा जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक के दौरान व्यापारियों की समस्याओं को सुन और उनके निदान के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि उत्पादन मंण्डी समिति फिरोजाबाद रोड स्थित दुकानों, नामनेर चौराहे पर बड़े वाहनों से जाम, एमजी रोड पर धौलपुर हाउस मार्केट में रखे पुलिस बूथ, रामबाग चौराहा तथा मच्छी पुलिया हाथरस रोड पर यातायात व्यवस्था तथा डिवाइडर न होने से समस्या भी रखी गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी वाणिज्य बंधुओं से अपेक्षा व्यक्त की गई कि आगामी बसंत पंचमी को जनपद में पतंगे काफी मात्रा में उड़ाई जाती हैं, जिसमें चाइनीज मांझे का प्रयोग भी किया जाता है, जिसके कारण पशु पक्षियों के साथ साथ आमजन को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है, उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, अतः आप सभी इस बात का विशेष ध्यान रखे और जहां भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिकने की सूचना मिले उसे सम्बन्धित अधिकारी को सूचित कर दें, ताकि उसे जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments