Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 17 दिसम्बर। शास्त्रीपुरम स्थित मंदबुद्धि संस्थान टीयर्स में मंगलवार को स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत 18 साल से ऊपर के व्यस्को बच्चों को आंवला द्वारा कैंडी, मुरब्बा, आंवला प्रास व अचार सिरप आदि के उत्पादन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में टीयर्स के साथ फूड टेक्नोलॉजिस्ट जे सी शर्मा द्वारा आंवला से निर्मित संरक्षित उत्पादों में उपयोगी रासायनिक सुरक्षा व अन्य मिलाई जाने वाली सामग्री की जानकारी दी गई व सारे उत्पाद बनवाये गये।
संस्थान की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल ने कहा कि आजकल बाजार में बहुत सी चीज नकली मिलती है। संस्थान में आँवले के पेड़ होने के वजह से इन सब चीजों में शुद्धता बनी रही। आगे भी सफाई का ध्यान रखते हुए बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिन बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है उनमें आरती, बुसरा, हिमांशी, हर्ष जैन, रितेश, गौरव, विष्णु आदि प्री वोकेशनल के बच्चे हैं। इस दौरान साक्षी अग्रवाल व ममता गोयल मौजूद रहीं।
_______________________________________
आगरा, 17 दिसंबर। पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन आगरा इकाई ने अपनी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन खण्डेलवाल सेवा सदन पंचकुइया रोड शाहगंज आगरा पर किया।
स्टेट बैंक के जिन पेंशनर्स ने वर्ष 2024 में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, ऐसे सभी 35 पेंशनर्स का सम्मान किया गया।
सभा का शुभारंभ करते हुए संरक्षक वी के गुप्ता, अध्यक्ष अनिल वर्मा, सचिव मुरारी लाल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मेघ सिंह, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, बिशन कुमार जैन, वी एस वरूण ने गणपति प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। सभा के अंत में पी. सी. अग्रवाल, मुख्य चुनाव अधिकारी की द्वारा द्विवर्षीय चुनाव संपन्न करवाए गए।
एस एन गर्ग, अध्यक्ष, राजीव सक्सेना, हर प्रसाद उपाध्यक्ष; अनिल कुमार वर्मा, सचिव; सतिव महेन्द्रू, ज्वाइंट सेक्रेटरी; श्रीमति सरिता शर्मा सहायक कोषाध्यक्ष; सुभाष चंद्र गुप्ता, सहायक सचिव; राकेश कुमार गर्ग कोषाध्यक्ष एवं वी के तिवारी संगठन सचिव निर्विरोध निवार्चित हुए। धन्यवाद ज्ञापन नव निर्वाचित अध्यक्ष एस एन गर्ग ने किया. संचालन वी के तिवारी ने किया. इस अवसर पर मेघ सिंह, यू सी केन, सुमन अग्रवाल, जी डी खंडेलवाल, नन्द नन्दन गर्ग, हरीश गोयल, के एम मित्तल, एन डी असवानी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
_______________________________________
आगरा, 17 दिसम्बर। हिंदी फिल्मों के मशहूर फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने मंगलवार को अपनी पत्नी पत्नी रूपाली बरुआ के साथ ताजमहल का दीदार किया। ताज की खूबसूरती देखकर आशीष विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए। उनकी पत्नी भी देर तक ताज को निहारती रहीं।
ताजमहल पर आम दिनों की तरह देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ थी। इस मौके पर फैंस ने आशीष विद्यार्थी के साथ खूब सेल्फी ली। आशीष विद्यार्थी ने भी फैंस को निराश नहीं किया। सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। अपने फैंस को खुश कर दिया।
_______________________________________
आगरा, 17 दिसम्बर। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मंगलवार को भगवान टाकीज चौराहा, दयालबाग और सरलाबाग क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। वह सुबह सात बजे ही निरीक्षण के लिए शहर में निकल गई। सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।
महापौर को भगवान टाकीज चौराहे पर शराब के ठेके के आगे गंदगी मिली तो उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाई। महापौर ने भगवान टाकीज चौराहे पर ओवरब्रिज के नीचे क्षतिग्रस्त फुटपाथ को रिपेयर कराने और चौराहे पर उचित साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद में वह दयालबाग रोड की ओर रवाना हो गईं। यहां पर उन्होंने सड़क पर सफाई कर रहे सफाईकर्मी से बात की। सरलाबाग में पहुंचते ही क्षेत्रीय पार्षद भरत शर्मा, प्रेमदास, अमित दिवाकर, मंडल अध्यक्ष योगेश व क्षेत्रीय लोगों ने महापौर का स्वागत किया और अपनी समस्याओं के बारे में भी बताया। महापौर ने कहा कि पूरे शहर में स्वच्छता कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, जेडएसओ मुख्यालय इंद्रजीत सिंह, जोनल अधिकारी अवधेश कुमार, सीएसएफआई चंद्रपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
आगरा, 17 दिसम्बर। तीन दिन पूर्व ही आगरा छावनी परिषद में मनोनीत सदस्य का पदभार ग्रहण करने वाले राजेश गोयल ने मंगलवार को दिल्ली स्थित महानिदेशालय रक्षा संपदा में अतिरिक्त महानिदेशक सोनम यंगडोल से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने आगरा छावनी क्षेत्र की समस्याओं को अतिरिक्त महानिदेशक के समक्ष रखा एवं मांग पत्र सौंपा। राजेश गोयल ने बताया कि छावनी परिषद के लिए अतिरिक्त बजट की मांग भी रखी गयी। अतिरिक्त महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि हर समस्या का निस्तारण होगा और इस माह के भीतर छावनी परिषद के लिए अतिरिक्त बजट की राशि पहुंचा दी जाएगी।
_______________________________________
आगरा, 17 दिसम्बर। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में मंगलवार को चलो खाटू धाम भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भाेग महोत्सव के लिए श्याम प्रेमियों को आमंत्रित किया एवं श्याम नाम की मेहंदी का आयोजन किया गया। सभी श्याम प्रेमियों ने अपने हथेलियों पर श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए अपने अपने हाथाें पर खाटू नरेश का नाम रचवाया। ढोल की थाप के साथ भजनों का आनंद भी लिया।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भाेग का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को किया जा रहा है। विकास गोयल ने बताया कि राजस्थान के रींगस में आयोजित होने जा रहे आयोजन में आगरा सहित आसपास के जिलों से हजारों श्याम प्रेमी 20 दिसंबर की सुबह ही सैंकडा़ें बस एवं गाड़ियों से पहुंच जाएंगे। संजय अग्रवाल ने बताया कि 20 दिसंबर को रींगस में श्याम बाबा की जोत प्रज्जवलित कर आयोजन का शुभारंभ होगा। दोपहर 01 बजे रजनी रास्थानी के समधुर भजनों के साथ यात्रा अपने गंतव्य खाटू श्याम जी मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा की अगुवाई ऊंट, घोड़े, रथ, बैंड बाजे, शहनाई से हाेगी।
इस अवसर पर सीमा अग्रवाल, शिप्रा, रिंकी, प्रीति, रुक्मन, पूजा, महक, उषा, पल्लवी, प्राची, अनु, रचना, संजय अग्रवाल, रविशंकर अग्रवाल, अजय गर्ग, गौरव बंसल, रमेश चंद्र अग्रवाल, मनीष बंसल, दिनेश अग्रवाल, विकास गोयल, रोहित गोयल आदि ने मेंहदी रचवाई।
_______________________________________
आगरा, 17 दिसम्बर। फिट इंडिया वीक के अंतर्गत मंगलवार को एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन और उप प्रधानाचार्य डॉ संजय गर्ग ने दौड़ प्रतियोगिताओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
आज कक्षा 6, 7 व 8 के खेलकूद आयोजित किए गए जिसमें परिणाम इस प्रकार रहे ।
टेबल टेनिस में विजेता हर्षित धाकड़ उपविजेता आदित्य कुमार बैडमिंटन में पहले स्थान पर अनमोल खान दूसरे स्थान पर अंश जैन और तीसरे स्थान पर आदित्य शर्मा रहे।
50 मीटर की दौड़ में अभिषेक राठौर पहला स्थान, गौरव कुमार दूसरे स्थान पर और प्रिंस सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
70 मीटर की दौड़ में दिव्यांशु पहले स्थान पर प्रेम यादव दूसरे स्थान पर और यश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे ।
80 मीटर की दौड़ में कृष्णा सिकरवार पहले स्थान पर प्रिंस दूसरे स्थान पर विवेक बघेल तीसरे स्थान पर रहे।
टेनिस बॉल क्रिकेट में फाइनल में कक्षा 7 ने कक्षा 8 को हराकर फाइनल मैच जीता। प्रतियोगिताएं डा रीनेश मित्तल और संदीप परिहार की देखरेख में संपन्न हुई।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments