Agra News: खबरें आगरा की....
मंडलायुक्त ने देखे शहीद स्मारक और सुभाष पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य, धीमी गति पर पांच लाख का जुर्माना
आगरा, 12 दिसम्बर। मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने गुरुवार को आवास विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक पार्क और सुभाष पार्क में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सुभाष पार्क में विकास कार्यों को धीमी प्रगति पर अनुबंधित एजेंसी पर पांच लाख का जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पार्क में जल्द आयोजित होने वाले लाइट एंड साउंड शो की प्रगति की समीक्षा की। लाइट एंड साउंड शो के कंटेंट, विजुअल और संगीत को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। जिस जगह से बैठकर लोग शो को देखेंगे उस जगह को विकसित करने को कहा। श्रद्धांजलि देने वाले स्थान पर रखे गए मोमबत्ती व दीपक स्टैंड और मशाल लगाए जाने वाले पोल को बदलवाने के निर्देश दिए। शहीद स्मारक में पीछे ऊंचे वाले पार्क व फाउंटेन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि पार्क की जमीन को समतल बनाकर सही से घास बिछाई जाए। गमले रखवायें जाएं। शौचालय का सुद्रढीकरण किया जाए तथा वरिष्ठ जनों को ध्यान में रखते हुए और अधिक संख्या में बेंचेज लगाए जाने के निर्देश दिये।
इसके बाद सुभाष पार्क के निरीक्षण में चारों तरफ़ निर्माण कार्य चलता हुआ पाया गया। विकास कार्य की धीमी प्रगति तथा लगभग सात जोन में विकसित किया जा रहे पार्क में किसी भी एक जोन का काम पूरा न होने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जताई। वाटर बॉडी का काम पूरा नहीं हुआ, लाइटिंग का काम भी अधूरा दिखा। स्वीकृत डिजाइन के अनुसार कियोस्क और शौचालय न बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। मौके पर ही निर्माण कार्य को रुकवाया और धीमी प्रगति पर अनुबंधित एजेंसी पर पांच लाख का जुर्माना लगाए जाने के निर्देश दिये।
मंडलायुक्त ने एडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिये कि सुभाष पार्क के अप्रूव्ड प्रोजेक्ट से अवगत कराते हुए उसी के अनुरूप काम कराया जाए। चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के लिए स्टैंडर्ड झूले लगाए जाएं। पार्क में स्टैंडर्ड स्कल्पचर लगाने और हॉर्टिकल्चर का कार्य ठीक से कराए जाएं। सुभाष पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य हर हाल में जनवरी माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
________________________________
आगरा, 12 दिसम्बर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की सुबह फतेहाबाद क्षेत्र में साठ लोगों की जान उस समय जोखिम में पड़ गई जब एक बस में आग लग गई। सभी यात्री समय रहते बस से बाहर आ गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
यह आग दिल्ली की तरफ से आ रही स्लीपर बस में लगी। दौड़ती बस में अचानक आग लगने पर ड्राइवर ने बस को एक किनारे लगा दिया और सभी यात्रियों से बस से उतरने को कहा। बस में आग लगने की बात सामने आने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। तत्काल सभी यात्री बस से बाहर आ गए। देखते ही देखते पूरी बस में आग फैल गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचीं, बस जलकर खाक हो चुकी थी।
एक्सप्रेस पर हुए इस हादसे की वजह से ट्रैफिक भी बाधित हुआ क्योंकि जलती हुई बस के बराबर से निकलने में वाहन चालक डर रहे थे। बाद में पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य कराया।
पुलिस के अनुसार यह पंजाब से बिहार जा रही थी। फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन 21 में पर टोल प्लाजा के नजदीक बस में आग लगी। बस में रखा कुछ सवारियों का सामान भी खाक हो गया।
________________________________
आगरा, 12 दिसम्बर। मोक्षदा एकादशी गीता जयंती पर श्री गीता ज्ञान भवन श्रीमद्गोविंदाश्रम पालीवाल पार्क में 75 वाँ वार्षिक "वेद महोत्सव" एवम् संत सम्मेलन महाकुंभ मनाया जा रहा है। यह संत समागम 15 दिसंबर तक चलेगा। गीता प्रवचन का समय प्रातःकाल 8 बजे से 10 बजे तक 2 बजे से सायःकाल 4 बजे तक है।
इस 75 वें संत सम्मेलन में भारत के हर प्रदेश से संत महापुरुषों की पावन सानिध्यता उपस्थिति होती हैं एवं 12 महीने ही संत सतसंग प्रतिदिन चलता है। कार्यक्रम में बिठूर से स्वामी राघवानंद सरस्वती, शुकताल से स्वामी गोपालानंद, करनाल से स्वामी परमानंद, दिल्ली से श्रीमद्दंडी स्वामी प्रेमनारायणाश्रम, आगरा से भागवताचार्य आचार्य श्री प्रेमप्रकाश एवं स्वामी मुनेश्वरानंद भाग ले रहे हैं।
________________________________
आगरा, 12 दिसम्बर। सरबंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व (6 जनवरी) के उपलक्ष्य में पांच जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन में व्यवस्था को लेकर सिक्ख समाज के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम, विद्युत विभाग, अग्नि शमन, जल संस्थान, जल निगम, पुलिस विभाग, यातायात व्यवस्था, सिविल डिफेंस, आबकारी विभाग जैसे विभागों के अधिकारियों से नगर कीर्तन से पूर्व तैयारियों को लेकर सभागार में एक बैठक आहूत करने की मांग की।
जिलाधिकारी ने समय से पूर्व कार्य करवाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवल दीप सिंह, गुरुद्वारा गुरु के ताल के बाबा राजेंद्र सिंह इंदौरिया, हैड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह समन्वयक बंटी ग्रोवर, महंत हरपाल सिंह, बालूगंज गुरुद्वारा से मनमोहन सिंह, अजीत सिंह, श्याम भोजवानी आदि उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौरव से भी मुलाकात की और उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पत्र दिया।
________________________________
Post a Comment
0 Comments