भट्टी पूजन के साथ गोवर्धन में 56 भाेग मनोरथ का शुभारंभ
आगरा, 20 दिसंबर। श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार ने शुक्रवार को गोवर्धन में 56 भाेग मनोरथ उत्सव का शुभारंभ किया। गोवर्धन धाम स्थित श्रीकार्ष्णि आश्रम में कार्ष्णि संत हरिओम महाराज के सानिध्य में श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार के अजय गोयल, मनोज गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, राकेश सिंघल, मोनू, विनोद कुमार गोयल, योगेश बंसल, नितिन बंसल आदि ने भट्टी पूजन किया। इसके साथ ही 11000 किलो 56 भोग प्रसादी एवं हजारों भक्तों के लिए महाप्रसादी निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई।
अजय गोयल ने बताया कि 22 दिसंबर को पवित्र गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा दुग्ध की धार से लगायी जाएगी। परिक्रमा के बाद भक्त कार्ष्णि आश्रम में भव्य फूल बंगला एवं 11 हजार किलो के 56 भोग के दिव्य दर्शन करेंगे। 23 दिसंबर को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। भक्तों को आगरा से गोवर्धन तक पहुंचाने के लिए दर्जनभर से अधिक बसें निःशुल्क चलायी जाएंगी। सैंकड़ों चार पहिया वाहन से हजारों भक्त गोवर्धन धाम पहुंचेंगे। व्यस्थाओं को सुचारु एवं व्यवस्थित बनाने के लिए चरण सेवक गोवर्धन धाम पहुंच गए हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments