प्रोफेसर प्रेम सरन सत्संगी को दयालबाग पहुंचकर दिया गया "महामना रत्न 2024" अवॉर्ड

आगरा, 22 दिसम्बर। राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के आठवें संत सतगुरु और दयालबाग शिक्षण संस्थान सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम सरन सत्संगी को रविवार को महामना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अति विशिष्ट रत्न 2024 से अलंकृत किया गया।
उन्हें यह सम्मान महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में महामना मालवीय मिशन के पदाधिकारियों ने रविवार शाम सतसंग सभा की कृषि भूमि सिकंदरपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया। उन्हें यह सम्मान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। समारोह के आरंभ में काशी हिंदू विश्वविद्यालय तथा दयालबाग शिक्षण संस्थान सम विश्वविद्यालय (डीईआई) के गीत की डीईआई के छात्र-छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति दी।
इससे पूर्व शुक्रवार को आगरा में महामना मालवीय मिशन द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में आयोजित समारोह में इसकी घोषणा की गई थी। इस मौके पर महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग के अध्यक्ष महासचिव राकेश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का आधुनिक भारत के निर्माताओं में अग्रणी स्थान है। उन्हीं के नाम पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा महामना मालवीय मिशन की स्थापना वर्ष 1978 में की गयी। भारतवर्ष इसकी 30 शाखाएं हैं।महासचिव के साथ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रमुख श्रुति सिन्हा, अवनीश शुक्ला उपस्थित थे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments