हर दरवाजे को खटखटाने लगा व्यक्ति, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने कहा- शुक्रिया
आगरा, 13 नवम्बर। थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में बुधवार को अजीब वाकया हुआ। यहां एक व्यक्ति नशे की हालत में लोगों के घर के दरवाजे खटखटा रहा था। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जानकारी कि तो पता चला कि इस व्यक्ति को किसी ने बस में नशीला बिस्कुट खिला दिया था। वह लोगों के दरवाजे खटखटा कर मदद मांग रहा था, लेकिन नशे के कारण अपनी बात ठीक से रख नहीं पा रहा था। पुलिस ने उसे हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया और परिजनों से संपर्क किया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, थाना एत्माउद्दौला में यूपी 112 की पीआरवी को सूचना मिली कि एक आदमी अत्यधिक नशे की हालत में घरों के दरवाजे खटखटा रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थिति की जानकारी ली। व्यक्ति अर्द्धबेहोशी की हालत में था। बातचीत में करने में मुश्किल हो रही थी।
पुलिसकर्मियों ने उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के बाद व्यक्ति की स्थिति में सुधार आया। तब उसने बताया कि वह मैनपुरी का रहने वाला है। मैनपुरी से काम से दिल्ली जा रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति ने बिस्कुट खाने को दिए। उसके बाद वह बेहोश हो गया, उसे कुछ याद नहीं है कि वह कब आगरा उतरा, एत्माउद्दौला कब पहुंचा।
पुलिस ने इस व्यक्ति के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हॉस्पिटल बुलाया गया। परिजनों ने बताया कि पीड़ित 12 नवंबर की शाम से लापता था। परिजन खोज में लगे हुए थे। उसके मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments