मंटोला पुलिस पर दूसरे दिन ही लगे पक्षपात के आरोप, व्यापारी पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर के दरबार
आगरा, 18 नवम्बर। थाना मंटोला पुलिस द्वारा क्षेत्र के बाजारों में शुरू किए गए अतिक्रमण और वहां हटाओ अभियान के दूसरे दिन ही पक्षपात के आरोप लगने लगे। पक्षपात और अभद्रता की शिकायत लेकर दरेसी नंबर एक और दो के व्यापारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी से मिलने पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सुभाष बाजार चौकी इंचार्ज रमाकांत शर्मा पर व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत की गई।
गौरतलब है कि मंटोला ने रविवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया था। सोमवार को बाजार बंदी होने के कारण मंगलवार को फिर से अभियान शुरू किया गया। दोपहर को ही पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया।
ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, दरेसी नंबर एक व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुरुनानी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष अनुराग गोयल एवं निखिल मतलानी आदि शामिल थे।
राजकुमार गुरनानी ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक ओर फड़ लगाने वाले फुटपाथों पर कब्जा किए बैठे हैं। ट्रांसपोर्टरों ने आधी सड़कें घेर रखी हैं। हर सोमवार को पुलिस की शह पर पूरे बाजार में कपड़े वालों के फड़ के लगने से निकलना मुश्किल हो जाता है। पुलिस इनकी अनदेखी कर रही है और एक मिनट भर के लिए दुकानों पर रुकने वाले दोपहिया वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं।
गुरनानी ने कहा कि वह स्वयं भी अतिक्रमण हटाए जाने के समर्थक हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस प्रशासन को समान रूप से कार्रवाई करनी चाहिए, केवल छोटे दुकानदारों को परेशान किया जाना और बड़े दुकानदारों की अनदेखी किया जाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अभियान शुरू करने से पहले सभी व्यापारियों को भरोसे में लिया जाना चाहिए था, लेकिन उनकी बाजार कमेटी को इसकी जानकारी नहीं दी गई। कुछेक ऐसे नेताओं को बुला लिया गया था, जिनका उनकी कमेटी से संबंध नहीं है।
गुरनानी ने बताया कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments