Agra News-2: खबरें आगरा की-2....
आगरा, 11 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं दुर्गा अष्टमी के अवसर पर पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली कन्याओं का पूजन कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सदर तहसील के सामने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवार लोगों के मकान दुकान पर नींबू मिर्च बांधकर नजर उतारने का काम करते हैं। बच्चे भिक्षावृत्ति करते हैं। इनमें से कुछ बच्चे पढ़ाई-लिखाई कर रहे हैं।
मानव तस्करी निरोधक थाना प्रभारी हेमलता ने बालिकाओं को तिलक लगाकर चुनरी उढ़ाई और उनको अपने हाथ से भोजन कराया। मिठाई खिलाई। समुदाय के बच्चों में शेर अली खान दानिश और राशिद ने कन्याओं के परात में पैर धोए और उनका पूजन किया। थाना प्रभारी ने बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और आत्मसम्मान के साथ जीने की लिए प्रेरित किया।
चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने कहा की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के मन से पुलिस के प्रति भय निकालना जरूरी है। समय-समय पर इन बच्चों का पुलिस के साथ संवाद कराया जाएगा। यह बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। धीरे-धीरे समाज की परंपराओं को भी अपना रहे हैं। समाज को भी इन्हें खुले मन से स्वीकार करना चाहिए। थाना प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल चालक प्रवीण कुमार, कांस्टेबल विवेक बालियां एवं विष्णु आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 11 अक्टूबर। बल्केश्वर स्थित ओल्ड सरस्वती नगर में विगत दिवसों से चल रही राम लीला में मेघनाद वध लीला का मंचन हुआ। शनिवार को विजयादशमी के दिवस पर मेघनाद, कुम्भकर्ण युद्ध व राम रावण युद्ध किया जायेगा व प्रतीकत्मक स्वरुप रावण के पुतले का दहन होगा। उससे पूर्व राम-रावण युद्ध की शोभा यात्रा सरस्वती नगर से क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बल्केश्वर तिराहे से वापस मंच स्थल को वापस आएगी, जिसमें रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण घोड़ों पर अपनी सेना के साथ व राम व लक्ष्मण रथ पर हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, नल नील व अपनी समस्त वानर सेना के साथ रावण व उसकी सेना के साथ युद्ध करेगें।
शोभा यात्रा का आरम्भ रात्रि 7 बजे से होगा व पुतला दहन रात्रि 9 बजे किया जायेगा। विजयादशमी की पूर्व संध्या पर सरस्वती नगर के वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान लीला मंचन के बाद डांडिया आयोजन आयोजित किया गया जिसका समस्त कॉलोनी निवासियों ने मिलकर आनंद उठाया। कार्यक्रम में आर्जव, अनंत पाठक, सृष्टि सोनी, आकृति अग्रवाल, मनहर अग्रवाल, अनिक अग्रवाल, नित्या मित्तल, श्रव्या मित्तल, लुनाशा गर्ग, मिवान गर्ग, श्रुति गर्ग, शशांक प्रभाकर, ऋचा पंडित, करण श्रीवास, अर्जुन श्रीवास, ओशो विश्व मोहन, अदया नीरज, अनन्या नीरज, रिया अग्रवाल, राघव अग्रवाल, अधिकांश, कनव, व्योम, अक्षत, रिम्मी अग्रवाल, वृंदा, रुद्राक्ष अग्रवाल, रिजुल अग्रवाल, युवान गर्ग, अव्यान मित्तल, सोनम अग्रवाल ने अभिनय किया तथा सम्पूर्ण लीला का निर्देशन विदुषी नीरज के किया। पूर्व संध्या पर सरस्वती नगर के वृद्धजनों का सम्मान क्षेत्रीय पार्षद पूजा बंसल द्वारा किया गया।

______________________________________
आगरा, 11 अक्टूबर। नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम नारी सशक्तिकरण की दिशा में नित नई पहल कर रहा है। इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए नगर निगम ने दीपावली के अवसर पर महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही आर्गेनिक धूप और अगरबत्ती की बिक्री करने का निर्णय लिया है। इनके निर्माण में मंदिरों औेर दुर्गा पूजा पंडालों में अर्पित किये जाने वाले फूलों का उपयोग किया जा रहा है। शहर के चारों जोन में स्टॉल लगा कर नगर निगम महिलाओं के माध्यम से इनकी बिक्री कराएगा।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी सशक्तिकरण मिशन की दिशा में एक औेर कदम बढ़ाते हुए नगर निगम इस पर काम प्रारंभ करा दिया है। दुर्गा पंडालों में नगर निगम द्वारा रखवाए गये अर्पण कलश से एकत्रित कर इन फूलों को नगर निगम परिसर स्थित 5 आर सेंटर पर लाया जा रहा है। यहां पर नौ स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इन फूलों को प्रोंसेस कर इनसे धूप और अगरबत्ती तैेयार कर रही हैं।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि हर एसएफआई ने नगर में एक स्वच्छ पंडाल चिंहित किया है। यहां पर चढ़ने वाले फूलों को वहां नगर निगम द्वारा रखवाए गये अपर्ण कलश में एकत्रित कर तीन गाड़ियों जरिये नगर निगम के 5 आर सेंटर पर पहुंचाया जा रहा है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments