प्रवचनों का ऐसा हुआ असर, 16 साल का बालक आगरा छोड़कर पहुंच गया प्रेमानंद महाराज के वृंदावन आश्रम
आगरा, 11 अक्टूबर। वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बड़ी संख्या में लोग रोजाना वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन करते हैं। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के धुलियागंज निवासी परिवार के 16 साल के बच्चे पर प्रेमानंद के प्रवचनों का ऐसा असर हुआ कि वह घरवालों को बिना बताए सुबह चार बजे वृंदावन पहुंच गया। इधर बच्चे को घर पर न पाकर परिजन परेशान हो गए। उन्होंने कई बार फोन मिलाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। परेशान परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लोकेशन तलाशकर बच्चे को 48 घंटे के अंदर परिजनों से मिला दिया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह बच्चा अक्सर मोबाइल फोन में प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों की रील्स देखा करता था। प्रवचन सुनने का उस पर असर होने लगा और वह धार्मिक चीजों में धीरे-धीरे रुचि लेने लगा। वह मोबाइल फोन में सुबह से शाम तक सिर्फ महाराज के प्रवचनों के वीडियो ही देखता रहता था। इन प्रवचनों का असर बच्चे पर इतना पड़ा कि उसने संत बनने की ठान ली और नौ अक्टूबर की सुबह चार बजे घरवालों को बिना बताए वृंदावन के लिए निकल गया। वृंदावन पहुंचकर उसने स्वामी प्रेमानंद से दो बार मुलाकात भी की। इधर परिजनों ने कई बार उसे कॉल की लेकिन उसने रिसीव नहीं की। इस पर परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन निकाली तो मथुरा की निकली। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी तलाशा गया।
शुक्रवार की दोपहर पुलिस मथुरा के लिए रवाना हुई और लोकेशन के आधार पर बच्चे को प्रेमानंद महाराज के आश्रम से खोज निकाला। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घरवालों ने कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेद्र सिंह और उनकी टीम का सम्मान किया। परिजनों का कहना था हमारे बच्चे को 48 घंटे में पुलिस ने ढूंढ दिया। यह हमारा थैंक्यू करने का तरीका है।
पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह प्रेमानंद महाराज से दीक्षा लेने मथुरा गया था। वहां रहकर राधारानी की सेवा करना चाहता था। कोतवाली क्षेत्र के निवासी कांग्रेस नेता नवीन चंद्र शर्मा ने बताया कि बालक धुलियागंज निवासी शर्मा परिवार का सदस्य है। उसको ढूंढवाने में अपूर्व शर्मा ने भी भागदौड़ की।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments