Agra News: खबरें आगरा की....

___________________________________
नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार संभाला
आगरा, 15 सितंबर। नवागत जिलाधिकारी अरविंद बंगारी मलप्पा ने रविवार शाम को पदभार ग्रहण कर लिया। वे शाम छह बजे कोषागार पहुंचे। उन्होंने पर्यटन नगरी को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं।
मुजफ्फरनगर से ट्रांसफर होकर आए नए डीएम ने कहाकि शासन की जितनी भी योजनाएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा। शहर के विकास के लिए काम किया जाएगा। आगरा पर्यटन नगरी है, ऐसे में यहां पर आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा की जाएंगी। 
___________________________________
नगर निगम ने यमुना घाट पर रखवाया मोबाइल कुण्ड  
आगरा, 15 सितंबर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल की पहल पर इस बार यमुना घाटों पर होने वाले प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर निगम ने मोबाइल विसर्जन कुण्ड लगाने का निर्णय लिया है। प्रायोगिक तौर पर हाथी घाट पर इसे स्थापित कर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। इस कुण्ड में दर्जनों प्रतिमाओं का विर्जन किया गया।
गणेश उत्सव और दुर्गामहोत्सव पर्व पर मूर्तियों के नदियों में विसर्जन के चलते जल स्त्रोतों की गुणवत्ता प्रभावित होती है। इससे न केवल जलीय जीव जंतुओं की जान को खतरा उत्पन्न होता है बल्कि जल प्रदूषण की स्थिति भी उत्पन्न होती है। जल स्त्रोतों को प्रदूषण से बचाने के लिए ही नगर निगम प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया गया है। इस कुण्ड की क्षमता पांच हजार लीटर की है।
हाथी घाट के अलावा कैलाश और बल्केश्वर स्थित यमुना घाटों पर कोई भी व्यक्ति हवन सामग्री सीधे नदी में डालने के बजाय इन कुण्डों में विसर्जित कर सकेगा।
____________________________________
सूर सरोवर का स्वरूप बचाने के लिए प्रदर्शन
आगरा, 15 सितंबर। सूर सरोवर पक्षी विहार के ईको सेंसिटिव जोन को शून्य किलोमीटर घोषित किए जाने से रोकने की मांग को लेकर रविवार को रिवर कनेक्ट अभियान के बैनरतले प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान कहा गया कि यह जंगल मथुरा रिफाइनरी से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को आगरा पहुंचने से रोकता है
राजस्थान से उठने वाले धूल के कण को भी यह वन सोख लेता है। यहां १६५ प्रकार के पशु पक्षी पाए जाते हैं। यह जंगल तक्षक वन के रूप में भी प्रसिद्ध है। यहां अजगरों की बहुतायत है। ऐसे महत्वपूर्ण वन के ईको सेंसिटिव जोन को शून्य किलोमीटर घोषित करना गलत है। प्रदर्शन में ब्रज खंडेलवाल,डा देवाशीष भट्टाचार्य, सुशील गोस्वामी, चतुर्भुज तिवारी, मुकुल पांड्या, अतुल अग्निहोत्री, जगन प्रसाद तेहरिया, भगवान सिंह, शाहतोष गौतम, निधि पाठक, प्रियंका गौतम, दिलीप जैन, दीपक राजपूत, राकेश गुप्ता, आरुष राजपूत, मनोज कुमार, मंजू, राजीव गुप्ता, डॉ मुनीश्वर गुप्ता ने भाग लिया।
____________________________________
ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के लिए हुई बैठक
आगरा, 15 सितंबर। पुलिस लाइन में ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार को लेकर वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर एक दर्जन से ज्यादा छोटे बड़े जुलूस निकाले जाते हैं।
ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने अधिकारियों के समक्ष बताया कि बारावफात के पवित्र तोहार हजरत मोहम्मद साहब की खुशी में मनाया जाता है। हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ सिराज कुरैशी का कहना था कि इस त्यौहार पर जुलूस में हमारे गैर मुस्लिम भाई भी शामिल होते हैं जिससे संप्रदायिक एकता वह आपसी भाईचारा इसमें दिखाई देता है।
भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष समी आगाई का कहना है एक दिन पहले मीटिंग बुलाना कितना उचित है जबकि पूर्व में एक हफ्ता पहले मीटिंग हुआ करती थी। कांग्रेस नेता अदनान कुरैशी ने कहा कि जुलूस मार्गो एवं मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था कराये जाने की मांग की। बैठक में इरफान सलीम, बूदन मियां, सलीम उस्मानी, निसार अहमद, डॉ जाफरी आदि मौजूद रहे।
____________________________________
पंकज अग्रवाल फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए 
आगरा, 15 सितंबर। व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल को उपभोक्ता कल्याण समिति में दोबारा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।  भूप सिंह पाल ने उन्हें उपभोक्ता कल्याण परिषद समिति उत्तर प्रदेश का नियुक्ति पत्र दिया उनकी नियुक्ति पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग, प्रदेश महामंत्री तिलक अरोड़ा, राज अरोड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी चरणजीत थापर, उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री रितेश गोयल, कोषाध्यक्ष ऋषि गोयल उत्कर्ष अग्रवाल न सुनील मित्तल, शिव बहादुर राकेश यादव,शैलेंद्र वर्मा शैलेंद्र वर्मा प्रवीण वर्मा  शुभकामनाएं दी।
____________________________________
वायु विहार सड़क निर्माण के लिए आठ करोड़ के टेंडर
आगरा, 15 सितंबर। वायु विहार सड़क संघर्ष समिति की मीटिंग वायु विहार तिराहे पर स्थित राजेश्वरी रिसोर्ट में संपन्न हुई। वायु विहार सड़क निर्माण के लिए आठ करोड़ के टेंडर निकलने पर संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया। आशा व्यक्त की गई कि वायु विहार सड़क का निर्माण जल्द और गुणवत्तापूर्ण होगा। 
मीटिंग में वायु विहार सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिओम सिंह, सचिव विजयपाल नरवार के साथ ही मुकेश यादव, विवेक प्रताप, अभय शर्मा, रघुकुल रमन, संतोष सरोज, अभिषेक जैन, जग्गी प्रजापति, भानू श्रोतिय आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
रामनगर पुलिया कमेटी ने किया गणपति विसर्जन
आगरा। श्रीगणेश महोत्सव, रामनगर पुलिया कमेटी द्वारा स्थापित श्रीगणेश की रविवार को विसर्जन यात्रा निकाली गई। प्रदेश के उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विसर्जन से पूर्व श्रीगणेश का पूजन किया।
कार्यक्रम में सुनील करमचांदनी, घनश्याम हेमलानी, हेमंत भोजवानी, जेपी धर्मानी, के के भारद्वाज, प्रदीप उप्रेती, पार्षद रवि दिवाकर, पार्षद मीनाक्षी वर्मा समेत अनेक लोग आदि शामिल थे।
____________________________________
राकेश छाबड़ा, केतन छाबड़ा सम्मानित 
आगरा, 13 सितम्बर। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में जिले के छाबड़ा बेकर्स एंड कन्फेक्शनर्स को खाद्य पारखी भारत सम्मेलन (एफसीआईसी) ने  उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ बेकरी का पुरस्कार दिया। यह जानकारी आरके नैयर द्वारा एक विज्ञप्ति में दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली के होटल में आयोजित कार्यक्रम में छाबड़ा बेकर्स के राकेश छाबड़ा, केतन छाबड़ा ने यह सम्मान प्राप्त किया।
____________________________________
अग्रवाल महासभा करेगी 250 विद्यार्थियों को पुरस्कृत
आगरा। अग्रवाल महासभा महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में 250 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेगी। जिसमें विभिन्न बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के टॉपर विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न क्षेत्र के प्रोफेशनल विद्यार्थी भी शामिल होंगे। वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के समाज के सम्मानित दम्पति को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 
यह जानकारी लोहामंडी महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित अग्रवाल महासबा की बैठक में संरक्षक सुरेश चंद गर्ग, अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, ने दी। बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से कौशल किशोर सिंघल, कार्यक्रम संयोजक सुशील कुमार अग्रवाल, फूलचंद बंसल, डॉ. मंजू अग्रवाल, सुरेश चंद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण, नीरज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गजेन्द्र अग्रवाल, महेन्द्र बंसल, अशोक गुप्ता, हरिओम गोयल, छोटेलाल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, उमेश गोयल, कुलवंत मित्तल, बृजेश अग्रवाल, संत कुमार मंगल, निखिल गर्ग, शैलेन्द्र बंसल, शशि गोयल आदि उपस्थित थीं।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments