दयालबाग निवासी सर्राफ की बरहन रोड स्थित दुकान में चोरी
आगरा, 19 अगस्त। थाना एत्मादपुर के अंतर्गत बरहन रोड स्थित सर्राफ की दुकान से चोर आभूषणों से भरी संदूकनुमा तिजोरी चोरी कर ले गए। यह तिजोरी एक किमी दूरी पर खुली पड़ी मिली। उसमें रखे आभूषण गायब थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।
सर्राफ देवेंद्र त्यागी दयालबाग आगरा के निवासी हैं। उनकी एत्मादपुर में बरहन रोड पर नवीन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार को रात्रि वे दुकान बंद करके गए थे। सुबह दुकान के शटर टूटे होने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देवेंद्र त्यागी ने बताया कि दुकान में संदूकनुमा तिजोरी थी, शटर तोड़ने के बाद चोर उसे ले गए।
थाना एत्मादपुर पुलिस दुकान में और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाल रही है। उम्मीद है जल्द ही चोरों का सुराग लगा लिया जायेगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments