Agra News: खबरें आगरा की...

_______________________________________
ताजमहल पर महिला पर्यटक को बंदर ने काटा 
आगरा, 18 अगस्त। तमाम प्रयासों के बाद भी ताजमहल में बंदरों का आतंक कम नहीं हो पा रहा है। रविवार को भी एक महिला पर्यटक को बंदर ने काट लिया। बंदरों से बचने के लिए महिला पर्यटक चीखने लगी, स्थानीय लोगों ने उसे बचाया। 
बंदर के काटने पर महिला पर्यटक दहशत में आ गई। इससे पहले भी बंदरों द्वारा देशी-विदेशी पर्यटकों को काटे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। नगर निगम और वन विभाग द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए जा चुके हैं, लेकिन इनका आतंक कम नहीं हो सका है। वीकएंड के चलते ताजमहल पर शनिवार के बाद रविवार को भी पर्यटकों की भीड़ रही। 
_______________________________________
आठ क्विंटल मावा छोड़कर भाग गए विक्रेता
आगरा, 18 अगस्त। रक्षाबंधन के त्यौहार पर मिठाइयों में मिलावट रोकने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने रविवार को बालूगंज स्थित मावा मंडी में करीब दो लाख रुपये का आठ क्विंटल मावा नष्ट करा दिया।
सुबह पहुंची टीम को देख मावा मंडी में अफरातफरी मच गई। यहां कई विक्रेताओं के यहां से नमूने लिए, तो आठ विक्रेता मावा से भरी डलिया छोड़कर भाग गए। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी वे नहीं आए। इस पर टीम ने मावे की प्रारंभिक जांच की तो उसमें दुर्गंध आ रही थी। मिलावट की भी आशंका थी। इस पर आठ क्विंटल मावा को मिट्टी में दबाकर नष्ट कर दिया गया।
जिला अभिहित अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि त्योहार के चलते मिलावटी मिठाई की आशंका अधिक रहती है। इसीलिए प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
_______________________________________
11 मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को 05-05 लाख के चेक वितरित 
आगरा, 18 अगस्त। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने रविवार को जनपद के 11 मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को 05-05 लाख के कुल 55 लाख रुपये की सहायता राशि चेक वितरित किए।
जनपद में अधिवक्ता पंकज कौशल, पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता, ओमवीर सिंह चौहान, अमर लता सिंघल, प्रदीप कुमार गुप्ता, रामेश्वर दयाल उपाध्याय, अनुपम सिन्हा, राजेंद्र तिवारी, उमाशंकर शर्मा, दिनेश सिंह इंदौलिया, रमेश चन्द्र की विभिन्न कारणों से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, उनके आश्रितों को पांच - पांच लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, जिला शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार चौबे, बसंत गुप्ता, आगरा बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुभाष बाबू, सचिव विनोद कुमार शुक्ल, लोकेंद्र शर्मा, रवि चौबे सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा मृतक अधिवक्ताओं के आश्रित मौजूद रहे।
_______________________________________
हाथों में चप्पल, बेलन-चिमटे लेकर सड़कों पर उतरीं महिलाएं
आगरा, 18 अगस्त। कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में रविवार को यहां पीली सेना की कार्यकर्ताओं ने सैंडल मार्च निकाला। महिलाएं हाथों में सैंडल और चप्पल लेकर सड़कों पर उतरीं। उनके हाथों में बेलन, चिमटे भी थे।
पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने एमजी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पूरे देश में रेप, हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं। मगर, हत्यारे खुले आम घूम रहे हैं। पीली सेना इस मार्च के जरिए संदेश देना चाहती है कि महिलाओं को कमजोर न समझा जाए। आखिर किस सरकार में बेटियां सुरक्षित महसूस करेंगी। हमारी मांग है कि बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को हमारे हवाले किया जाए।
अगर प्रशासन उन्हें सजा देने में फेल तो हम उन्हें सजा देंगे।
_______________________________________
मुनि विहसंतसागर के सानिध्य में हुई गोष्ठी, जैन युवा परिषद का गठन
आगरा, 18 अगस्त। मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर के सानिध्य एवं अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति के तत्वावधान में कमलानगर स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर के आचार्य श्री विद्यासागर संत निलय में लगभग  300 युवाओं ने जैन युवा संगोष्ठी में भाग लिया।
मेडिटेशन गुरु उपाध्यायश्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें मंच, मुकुट से दूर रहकर समाज की सच्ची सेवा में आगे आना चाहिए। युवाओं ने भी मुनि श्री के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी और उनका समाधान पाया।
इस दौरान जैन युवा परिषद का गठन भी किया गया। मुख्य संयोजक रोहित जैन को बनाया। छीपीटोला, राहुल विहार, कमलानगर, बेलनगंज, बल्केश्वर, नुनिहाई, दयालबाग, सेक्टर 7, सेक्टर 4 कलाकुंज, मारुति स्टेट, जयपुर हाउस, अवधपुरी, कालिंदी विहार, मोतीकटरा के अलावा विभिन्न शैलियों के युवाओं को संयोजक एवं सहसंयोजक की टीम बनाई गई।
संगोष्ठी में जगदीश प्रसाद जैन, रोहित जैन, अनुज जैन, अंकेश जैन, अनिल जैन, अनिल रईस, नरेश लुहाड़िया, रजत जैन, कुमार मंगलम जैन, सुरेश पांडया, दीपक जैन, अंकुश जैन, राजकुमार जैन, शुभम जैन आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments