वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों संग देशभक्ति के बिखरे रंग

आगरा, 14 अगस्त। श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा आरबीएस प्रेक्षागृह में एकल सुरताल टीम के आदिवासी क्षेत्र के कलाकारों द्वारा जहां श्रीहरि के कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक की श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका की भक्तिमय प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को श्रद्धा भाव में डुबो दिया वहीं देश भक्ति की प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रा प्राप्ति की विभिषिका ने आंखों को नम कर दिया। 
गणेश वंदना से प्रारम्भ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में "डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा..., मेरे देश की धरती..., हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए..., ये देश है वीर जवानों का..., वंदे मातरम..., फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी.." जैसी प्रस्तुतियों से सभागार में बैठे हर व्यक्ति का दिल देश भक्ति से ओत प्रोत हो उठा।  गायन, नृत्य वाद्ययंत्र पर सम्पूर्ण प्रस्तुति आदिवासी प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा दी गई। 
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया। विशिष्ट अतिथि गोपाल गुप्ता, सुरेशचंद गर्ग, कार्यक्रम अध्यक्ष आरएस मित्तल, श्रीहरि सत्संग समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल, महामंत्री उमेश बंसल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गोयल, कोषाध्यक्ष रमेशचंद मित्तल, मंत्री संजय मित्तल, संयोजक उमेश कंसल उपस्थित थे। संचालन डॉ. रुचि अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में आरबीएस कालेज के प्राचार्य डॉ. विजय श्रीवास्तव, भगवान दास बंसल, राहुल बंसल, मधु गोयल, महिला समिति अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, सोनिया गर्ग, सीमा अग्रवाल, सीमा बंसल ने भी भागीदारी की।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments