लंगूर ने संत को काटा और फिर मर गया

आगरा, 25 अगस्त। कस्बा फतेहाबाद में रविवार को अजीबोगरीब घटना हुई। यहां मंदिर पर पूजा करने गए संत को लंगूर ने काट लिया, लेकिन इसके तुरंत बाद लंगूर की मौत हो गयी। 
कस्बा फतेहाबाद निवासी संत अमरनाथ ने बताया कि वह बिजलीघर के मंदिर पर सुबह करीब सात बजे पूजा करने गये थे। वहां पर एक लंगूर भी था। संत ने लंगूर को केले खिलाए। अचानक लंगूर ने संत पर हमला कर दिया और हाथ में काट कर घायल कर दिया।
संत ने बताया कि उनको काटने के तुरंत ही बाद लंगूर की मौत हो गई। यह घटना पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बन गई। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments