जनकपुरी के कार्यों को गति देने के लिए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने की अधिकारियों संग बैठक, बोले- मुख्यमंत्री योगी को करेंगे निमंत्रित
आगरा, 23 अगस्त। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और आगरा दक्षिण से विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने शुक्रवार को जनकपुरी महोत्सव क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सर्किट हाउस में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के साथ सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
कैबिनेट मंत्री ने सभी अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा यह प्रभु श्री राम और माता जानकी का काम है विकास कार्यों में लेट लतीफी और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनकपुरी महोत्सव आयोजन में भाग लेने के लिए विमर्श किया है। उन्होंने सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से आपस में सामंजस्य बिठाकर समय से विकास कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उपाध्याय ने जिलाधिकारी के साथ पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान, आगरा विकास प्राधिकरण, टोरेंट पावर, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव, एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी, जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, हेमंत भोजवानी, डॉ अलौकिक उपाध्याय, संजय अग्रवाल, गौरव राजावत,अनुराग उपाध्याय, मुनेंद्र जादौन, दिलीप खंडेलवाल, सुनील करमचंदानी, सियाराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।
आगरा। जनकपुरी महोत्सव को सोशल मीडिया के माध्यम से भी दिखाया जायेगा। शाहगंज के मुख्य चौराहा पर क्यू आर कोड स्कैनर लगाए जायेंगे,जिसको स्कैन करके महोत्सव को देखा जा सकेगा।
राजा जनक प्रमोद वर्मा, जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी, अनुराग उपाध्याय ने आज कार्यालय पर अन्य साथियों के साथ आईटी सेल के पोस्टर का विमोचन किया। आचार्य राहुल शास्त्री के मंत्र उच्चारण के बीच आईटी सेल की घोषणा हुई। इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश शर्मा, मुनेंद्र जादौन, दीपक चतुर्वेदी, बल्ले भाई, दिलीप खंडेलवाल, सचिन गर्ग, मनोज वर्मा, संजय शर्मा, राहुल सागर, अंकित पटेल, संजय अग्रवाल, निवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments