आगरा में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, नहीं खुलने दी ओपीडी
आगरा, 14 अगस्त। कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने यहां एसएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार को भी हड़ताल जारी रखी। हड़ताली डाक्टरों पर प्राचार्य के समझाने का भी असर नहीं हुआ।
कोलकाता कांड से नाराज देश भर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर सोमवार से हड़ताल पर हैं। मंगलवार के बाद बुधवार को भी ओपीडी भी बंद करा देने से बड़ी संख्या में मरीजों को इलाज कराए बिना ही लौटना पड़ा। ओपीडी के पर्चे न बनने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता भी पहुंच गए।
उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. साहिल विज से वार्ता की, समझाया कि प्रदेश के अन्य कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है। हाईकोर्ट ने कोलकाता मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद भी जूनियर डॉक्टर नहीं माने और प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्राचार्य ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments