...तो ताज की मुख्य गुंबद में पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे पर्यटक! जरूरत होने पर कर्मचारी उपलब्ध कराएंगे पेयजल || हिंदूवादियों द्वारा फिर किया गया जलार्पण, लहराया भगवा
आगरा, 05 अगस्त। ताजमहल में सावन के तीसरे सोमवार को भी हिंदूवादी महिला कार्यकर्ता द्वारा भगवा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और सिविल पुलिस को सौंप दिया।
पता चला है कि लगातार हो रहीं इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सीआईएसएफ ने लोगों को मुख्य गुम्बद में पानी की बोतल के साथ जाने से रोकने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि मुख्य गुम्बद में पर्यटक सीमित समय के लिए जाते हैं, फिर भी इस दौरान किसी को आवश्यकता होगी तो ड्यूटी पर तैनात कर्मियों द्वारा पेयजल उपलब्ध करा दिया जायेगा।
बता दें कि तीसरे सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की मीरा राठौर ने ताजमहल परिसर में प्रवेश कर पहले पानी की बोतल से गंगाजल अर्पित किया और उसके बाद ताजमहल के मुख्य गुंबद पर खड़े रहकर भगवा लहराया। घटना के बाद मीरा राठौर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने गिरफ्तार कर लिया और इसकी जानकारी सिविल पुलिस को दे दी।
गौरतलब है कि हिंदूवादी कार्यकर्ता ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए उसे पर गंगाजल अर्पित करने की जिद करते हैं। पहले सोमवार से लेकर आज तीसरे सोमवार तक हिंदूवादी लगातार ताजमहल पर कोई न कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दूसरे सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला सदस्य कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थीं, लेकिन बाहरी सुरक्षा में मौजूद पुलिस ने उन्हें कांवड़ को अंदर ले जाने से रोक लिया। इसके अगले दिनों में दो अन्य युवकों ने पानी की बोतल से ताजमहल में जल अर्पित करने का दावा किया। इसका वीडियो भी वायरल किया गया। हिंदूवादियों ने आगरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में ताजमहल को तेजोमहालय बताते हुए एक रिट भी दायर की हुई है।
इस बीच गाइड एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक दान ने ताजमहल के मुख्य गुम्बद में पानी की बोतल न ले जाने देने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि गर्मी और उमस भरे मौसम में पर्यटकों को पानी न ले जाने देना उचित फैसला नहीं है। एसोसियेशन इस निर्णय का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पानी की बोतलों पर रोक लगाकर पर्यटकों की समस्याएं बढ़ाने के बजाय सीआईएसएफ और एएसआई को सुरक्षा प्रबंध और सतर्कता बढ़ानी चाहिए।
क्या कहते हैं अधीक्षण पुरातत्वविद
सीआईएसएफ ने कुछ सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने की बात की है। बुधवार को ताजमहल पहुंचकर इसकी पूरी जानकारी लूंगा। यदि सुरक्षा कारणों से मुख्य गुम्बद से पूर्व पानी की बोतल ले ली जाएगी तो भी पर्यटकों को पेयजल संबंधी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मुख्य गुम्बद में पर्यटक सीमित अवधि के लिए जाते हैं। इस दौरान किसी को पेयजल की जरूरत होगी तो वहां तैनात कर्मी इसकी व्यवस्था करेंगे।
- राजकुमार पटेल
अधीक्षण पुरातत्वविद
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments