Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 16 अगस्त। थाना ताजगंज के अंतर्गत पार्श्वनाथ प्रेरणा सोसायटी में विगत दिवस एक चोर गेट पर टंगे कपड़े उतार ले गया। चोरी का खुलासा सीसीटीवी फुटेज देखने से हुआ। आगरा पुलिस ने भी इस वीडियो को अपलोड किया।
वीडियो देखने से पता चलता है कि एक युवक स्कूटी से कालोनी में आया, उसने एक घर के सामने स्कूटी को खड़ा किया। स्कूटी की सीट उठाकर डिक्की खोली। युवक ने घर के गेट पर खड़े होकर मोबाइल फोन कान पर लगा लिया, इसके बाद उसने गेट पर टंगे कपड़े उठाए और तेजी से स्कूटी की डिग्गी में रखने के बाद फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है।
________________________________________
आगरा, 16 अगस्त। थाना एत्मादद्दौला क्षेत्र के बाजार में एक अजगर निकल आने लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया।
एत्मादौला क्षेत्र के स्टेशन रोड पर सुबह लोगों ने देखा कि एक अजगर सड़क किनारे दुकान की सीढ़ियों के नीचे घुसा हुआ है। वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने करीब 7 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया।
________________________________________
आगरा, 16 अगस्त थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक युवक लापता हो गया। उसकी साइकिल यमुना नदी के किनारे घाट पर खड़ी मिली। युवक के यमुना में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
रुनकता चौकी क्षेत्र के जाटव बस्ती में बहादुर सिंह रहता है। कहा जा रहा है कि सुबह लगभग आठ बजे बहादुर सिंह यमुना में नहाने गया था। बहादुर सिंह के घरवालों का कहना है कि वह काफी देर तक नहीं लौटा। इस पर घरवालों ने ढूंढना शुरू किया। घाट पर पहुंचे तो साइकिल खड़ी मिली।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि गोताखोरों से युवक की खोज कराई जा रही है।
________________________________________
आगरा, 16 अगस्त। श्री अरविंद सोसायटी के तत्वावधान में श्री अरविंद जयंती समारोह का आयोजन ग्रैंड होटल में किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मधु बघेल, मीनाक्षी ऋषि, नेहा रावत, अरुण डंग एवं डॉ सुनीता गर्ग ने किया।
मुख्य वक्ता मीनाक्षी ने कहा कि देश में नारी सशक्तिकरण की बात कहना बेमानी है क्योंकि यहां की नारियां तो सदैव से ही बौद्धिक ,आध्यात्मिक, ज्ञान और शौर्य के स्तर पर सशक्त ही हैं। अध्यक्ष श्री अरुण डंग ने कहा की श्री अरविंद अपनी साधना से महर्षि कहलाए और उनमें काल के भी पार देखने की क्षमता थी।
अशोक अग्रवाल, डॉ अशोक अश्रु डॉ नेहा रावत आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। धन्यवाद ज्ञापन योगिता शर्मा ने और संचालन सुशील सरित ने किया।
________________________________________
आगरा, 16 अगस्त। दिलीप गुप्ता को माथुरवैश्य आगरा मण्डलीय परिषद का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश गुप्ता को मण्डल का मंत्री बनाया गया है।
अखिलेश गुप्ता मण्डल के नए कोषाध्यक्ष व कमल प्रकाश गुप्ता मण्डल प्रवक्ता होंगे। उपमंत्री सुरेश गुप्ता, शालिनी, मनोज गुप्ता, अंजू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 16 अगस्त। नगर निगम सभागार में शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक पार्षदों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में पार्षदों के खून की जाँचें स्मार्ट हैल्थ सेंटर के टेक्नीशियन द्वारा, दांतों की जाँच डॉ ईशानी चावला द्वारा और आँखों की जाँच रोमेश के द्वारा की गयी।
इस दौरान पार्षद जन स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत पार्षद जनों द्वारा अपने क्षेत्र के आम नागरिकों को प्रदत्त कूपन के द्वारा बाजार भाव से 70 % तक सस्ती पैथोलॉजी जांच कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। समस्त पार्षद जनों को 50- 50 कूपन वितरित किये गये जिन्हें वे अपने अपने क्षेत्र के आम नागरिक को दे सकते हैं। कैम्प के दौरान स्मार्ट हैल्थ सेंटर के रामनरेश उपाध्याय, विकास सक्सेना, अर्जुन आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments