मंत्री जी, कुछ करिए! आगरा से हर वर्ष 20 हजार प्रतिभाओं का हो रहा पलायन || केंद्रीय आईटी, रेलवे व संचार मंत्री से बघेल संग मिला नेशनल चैंबर का प्रतिनिधिमंडल
आगरा, 17 अगस्त। जिले के सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी तथा रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से विगत दिवस दिल्ली में मिला।
चैम्बर ने मांग की कि आगरा में आई टी हब बनाया जाये। इस पर केंद्रीय मंत्री ने आगरा में भूमि चिन्हित करने हेतु चैम्बर को कहा और तत्काल नैसकॉम (नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कम्पनीज) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता गुप्ता को निर्देशित किया कि माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. बघेल एवं चैम्बर के साथ एक बैठक की जाये एवं आगरा को आईटी हब विकसित करने के लिए उन्हें उचित परामर्श करें।
चैम्बर ने उन्हें बताया कि आगरा आईटी सिटी के लिए काफी उपयुक्त है। आगरा आईटी सिटी ग्रेटर नोएडा से भलीभांति एक्सप्रेस वे से कनेक्ट है और एनसीआर के निकटस्थ है। किन्तु रोजगार के अभाव में प्रतिवर्ष लगभग 15 से 20 हजार कुशल युवा पलायन कर जाते हैं।
चैंबर ने उनके समक्ष रेलवे सुविधाओं की भी मांग रखी। दिल्ली वाराणसी वंदे भारत का टूण्डला में ठहराव, आगरा प्रयागराज वंदे भांरत का शीघ्र संचालन, पर्यटकों के रात्रि प्रवास हेतु शताब्दी गाड़ियों का संचालन आगरा से किये जाने, पूर्व की भांति आगरा से काठगोदाम ट्रेन पुनः शुरू किये जाने, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा युक्त बनाने, कुबेरपुर पर मालगोदाम बनाने के लिए सुविधाएं मुहैया करने आदि पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया।
चैम्बर ने अश्वनी वैष्णव को धर्मपाल विद्यार्थी व्याख्यान माला कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि बनने के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने अक्टूबर/नवम्बर माह में आगरा आने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, के. सी. जैन, उमेश शर्मा, योगेश जिंदल सम्मिलित थे।
_______________________________________
Post a Comment
1 Comments
Every year 15-20 thousand youth from the IT sector migrate from Agra... This is absolutely new information for us..!
ReplyDeleteBut the people here, especially the business class, have a tendency to oppose anything new...!
Everyone has seen the latest example of the Metro construction not being in accordance with their desire/ needs..!