पति दूसरी बीबी ले आया तो पहली पत्नी बच्चे समेत रातभर धरने पर बैठी, आत्मदाह का भी प्रयास
आगरा, 16 जुलाई। थाना शमशाबाद क्षेत्र में सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। क्षेत्र के बांस महुआ का निवासी एक व्यक्ति पत्नी और बच्चे के होते हुए दूसरी बीबी ले आया। इसका पता चलते ही पहली पत्नी बच्चे के साथ ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठ गई। रात भर ससुराल का दरवाजा नहीं खुला तो उसने दो साल के मासूम को गोद में लेकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस पर लोगों ने उसे बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस पति और पत्नी दोनों को थाने ले गई, लेकिन पत्नी के मायके वालों ने धरना जारी रखा।
बताया गया है डौकी क्षेत्र के सीताराम की मढै़या की रहने वाली रोशनी का विवाह वर्ष 2021 में शमशाबाद के बांस महुआ निवासी वेदप्रकाश से हुआ था। एक पुत्र होने के बाद ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और रोशनी को घर से निकाल दिया। रोशनी तीन साल से बेटे संग मायके रह रही है। पति-पत्नी के बीच का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।
सोमवार रात रोशनी को पता चला कि पति दूसरी महिला से शादी कर उसे घर ले आया है। इस पर रोशनी रात करीब 12 बजे ससुराल पहुंच गई और दरवाजा नहीं खुलने पर वहीं धरने पर बैठ गई। सुबह तक बैठने के बाद उसके सब्र का बांध टूट गया। उसने साथ लाई बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने माचिस छीन कर उसे रोका। हंगामे के बाद पुलिस पति-पत्नी को थाने लेकर गई। थाना शमसाबाद के प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया का कहना है कि महिला की शिकायत पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
_________________________________________

Post a Comment
0 Comments