पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड और मेज़बान यूपी सब जूनियर नार्थ जोन हाॅकी के सेमीफाइनल में
झांसी, 20 जुलाई। यहां खेली जा रही द्वितीय सब जूनियर नार्थ जोन हाॅकी चैम्पियनशिप में शनिवार को बालक वर्ग में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और मेजबान उत्तर प्रदेश ने अंतिम चार में जगह बना ली।
बालक वर्ग में उत्तराखण्ड और चण्डीगढ़ के मध्य खेला गया मैच में 1-1 गोल से बराबरी पर रहा। मैच के दौरान दूसरे क्वार्टर के 16वें मिनट में हाॅकी चण्डीगढ़ की ओर से अनमोलप्रीत सिंह ने पहला गोल दागा। जवाब में उत्तराखण्ड की ओर से तीसरे क्वार्टर के 36वें मिनट में नितिन बोहरा ने पेनल्टी काॅर्नर को गोल में तबदील किया और दोनों ही टीमों को 1-1 गोल से बराबरी पर ला दिया।
मैच से पूर्व संजय गौतम संयुक्त सचिव हाॅकी उत्तर प्रदेश संघ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच उपरान्त सुबोध खाण्डेकर सचिव झांसी हाॅकी के साथ संयुक्त रूप से लवप्रीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
इस अवसर पर गौतम दास बाराबंकी, अंकुर राणा, अशोक ओझा, ब्रजेन्द्र यादव, विकास, सुनीता तिवारी, विकास उपाध्याय, राजा खान आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments