आगरा में चला पौधारोपण जन अभियान, 54 लाख से अधिक पौधे रोपे गए

________________________________________
प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी ने की अभियान की शुरुआत 
आगरा, 20 जुलाई। पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ "पौधारोपण जन अभियान" के अंतर्गत शनिवार को जिले में 54 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूपीएसआईडीसी, साइट-सी सिकन्दरा में प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने किया। उन्होंने पौधों की देखभाल के लिए एंबुलेंस सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।
विधायक चौ.बाबूलाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रहे।
यूपीएसआईडीसी, साइट-सी सिकन्दरा पर  जनप्रतिनिधि वाटिका, आयुष वाटिका, अधिवक्ता वाटिका, उद्योग/ व्यापारी वाटिका, राज्य कर्मचारी वाटिका, नागरिक वाटिका तथा पत्रकार वाटिका की स्थापना की गई, जहां सभी ने पौधारोपण किया। अभियान में सहभागिता करने वाले वॉलंटियर, विभिन्न सामाजिक, पर्यावरणीय संस्थाओं, हरिहर फाउंडेशन, संस्कृति, सरस्वती, सत्यमेव जयते फाउंडेशन, वात्सल्य, मातृभूमि फाउंडेशन, गायत्री परिवार तथा स्कूल कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया। सभी को प्रशस्ति पत्र तथा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
________________________________________
योगेंद्र उपाध्याय ने किया पौधरोपण
आगरा, 20 जुलाई। प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने फर्रुखाबाद में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में पौधे रोपे। इस दौरान उन्होंने लोगों से "पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ" महाभियान में योगदान देने की अपील की।
________________________________________
शिक्षिकाओं और बच्चों ने किया पौधारोपण
आगरा, 20 जुलाई। सिकंदरा क्षेत्र की कालोनी महर्षिपुरम स्थित यूरो किड्स प्ले स्कूल में शनिवार को शिक्षिकाओं और बच्चों ने पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन थे। स्कूल की डायरेक्टर उषा पारीक, राधिका मित्तल, मानसी मित्तल, राजेंद्र प्रसाद पारीक, अमर मित्तल, सौरभ मित्तल, रोहित कत्याल उपस्थित रहे।
________________________________________
पालीवाल पार्क में किया पौधारोपण 
आगरा, 20 जुलाई। पालीवाल पार्क में राज्यसभा सदस्य नवीन जैन जी तथा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments